Rajasthan: राजस्थान के 23 मंत्रियों को सीएम भजनलाल शर्मा ने सौंपी नई जिम्मेदारी, सचिवालय ने जारी किया आदेश

CM Rojgar Utsav: राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन आज यानी 12 जनवरी को किया जाएगा. बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रदेश के युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM Bhajan lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma News: प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के लिए भजनलाल सरकार 12 जनवरी को राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए राज्य स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रभारी मंत्रियों को भी इससे जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. साथ ही 12 जनवरी को राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके बाद मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में रोजगार उत्सव का आयोजन कर अपने क्षेत्र में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

नए कार्मिकों को सौपे जाएंगे नियुक्ति पत्र 

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में  आज यानी 12 जनवरी को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में आयोजित होगा, जिसमें नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौपेंगे. जबकि जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में उपस्थित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन भी करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न विभागों के कई कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement

उन मंत्रियों की सूची जिन्हें जिले का प्रभार सौंपा गया है

मंत्रियों के नामसौंपे गए जिलों के नाम
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर, ब्यावर
उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भीलवाड़ा और राजसमंद
मंत्री किरोड़ी लाल मीणाअलवर और खेड़थल - तिजारा 
मंत्री गजेंद्र सिंहबीकानेर और जैसलमेर
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़दौसा
मंत्री मदन दिलावर कोटा
मंत्री कन्हैया लाल  नागौर और डीडवाना - कुचामन 
मंत्री जोगाराम पटेलजयपुर
मंत्री सुरेश सिंह रावतडीग और भरतपुर
मंत्री अविनाश गहलोतचुरु और झुंझुनू 
मंत्री जोराराम कुमावतबाड़मेर, बालोतरा
मंत्री बाबूलाल खराड़ी बांसवाड़ा और  डूंगरपुर 
मंत्री हेमंत मीणाउदयपुर और सलूंबर 
मंत्री संजय शर्मासीकर
मंत्री गौतम कुमारसवाईमाधोपुर
मंत्री झाबर सिंह खर्रा पाली
मंत्री हीरालाल नागरटोंक और बूंदी 
मंत्री ओटाराम देवासीझालावाड़ और बारां 
मंत्री मंजू बाघमार प्रतापगढ़ और चितौड़गढ़ 
मंत्री विजय सिंह कोटपुतली - बहरोड़ 
मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई सिरोही और जालोर
मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म करौली और धौलपुर 
मंत्री सुमित गोदाराश्री गंगानगर और हनुमानगढ़

Topics mentioned in this article