Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 और 15 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिनमें बीकानेर में बीएसएफ जवानों से संवाद और जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होना शामिल है.
आजादी के अमृत महोत्सव में सीएम का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री का यह दौरा सिर्फ एक रस्मी औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसका मकसद देशभक्ति की भावना को मजबूती देना है और सीमाओं पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाकर आम जनता से सीधे जुड़ाव कायम करना है.
सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होंगे CM
मुख्यमंत्री का यह दौरा 14 अगस्त को सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होगा. वे सीधे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका सबसे अहम कार्यक्रम कोडेवाला बॉर्डर पोस्ट पर होगा, जहां वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जांबाज जवानों के साथ समय बिताएंगे और उनसे संवाद करेंगे. यह जवानों का हौसला बढ़ाने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक बड़ा मौका होगा.
ग्राम नाल में तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल
इसके बाद, वे ग्राम नाल में होने वाली तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेंगे, जो देशभक्ति के माहौल को और भी बुलंद करेगी. दोपहर में उनका महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में आयोजित 'विभाजन विभीषिका' पर एक संगोष्ठी में भाग लेने का कार्यक्रम है. यह संगोष्ठी उन लाखों लोगों के दर्द को याद करने और युवा पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का प्रयास है, जिन्होंने 1947 के विभाजन के दौरान भयानक त्रासदी झेली थी.
जोधपुर में तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीकानेर के कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीधे जोधपुर के लिए उड़ान भरेंगे. जोधपुर पहुंचते ही वे शाम 4:30 बजे गांधी मैदान से जालोरी गेट तक एक विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे. यह यात्रा शहर में देशभक्ति की एक नई लहर पैदा करेगी. शाम को उनका कार्यक्रम मेहरानगढ़ किले में 'एट होम' नामक एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होना है. रात को वे सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां राजस्थान की लोक कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन होगा.
जोधपुर में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबसे पहले जोधपुर के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद, वे बरकतुल्ला स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. यह समारोह प्रदेश भर के लोगों के लिए खास होगा. ध्वजारोहण, परेड और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद वे दोपहर में जयपुर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें:-