पाली को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, बाली में 110 की विकास कार्यों को लोकार्पण-शिलान्यास

सीएम ने कहा कि बाली में विकास कार्यों की यह सिर्फ एक झलक है और सरकार ने तेइस महीनों में बेहतरीन काम किया है. बाली में चिकित्सा शिक्षा और सड़कों को लेकर विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के प्रयासों का भी उन्होंने जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाली को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को पाली के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने पाली के चामुंडेरी राणावतान में बाली विधानसभा क्षेत्र को 110 करोड़ रुपये से ज्यादा विकास कार्यों का तोहफा दिया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गहलोत कह रहे हैं कि हमारे समय के अधिकारी आप लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि सरकार का होता है.

अशोक गहलोत पर सीएम का हमला

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया था. आपकी सरकार और हमारी सरकार में फर्क साफ दिखता है. हमारी सरकार में अंतिम छोर का युवा चयनित हो रहा है, जबकि गहलोत सरकार में रिश्तेदार चयनित होते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेइस महीनों का लेखा जोखा जनता के सामने है और युवाओं को लाख नौकरियों का जो वादा किया गया था. उसे सरकार ने पूरा किया है.

विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के प्रयासों का जिक्र

सीएम ने किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए किसानों से पूछा कि सम्मान राशि आने पर मोबाइल की घंटी बजती है या नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाली में विकास कार्यों की यह सिर्फ एक झलक है और सरकार ने तेइस महीनों में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक तय रोड मैप के जरिये काम किया है. बाली में चिकित्सा शिक्षा और सड़कों को लेकर विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के प्रयासों का भी उन्होंने जिक्र किया.

बाली में 110 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने बाली में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने 63.60 करोड़ रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय, बाली के भवन निर्माण कार्य और 18.95 करोड़ रुपये की लागत से निष्क्रमणीय पशुपालक बालक आवासीय विद्यालय, बाली के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

Advertisement

इसके अलावा 28 करोड़ रुपये की लागत से नाडोल से सादड़ी तक 20.50 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया. इससे पहले मुुख्यमंत्री ने सोनी सीता देवी उम्मेदमल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चामुण्डेरी का फीता खोलकर लोकार्पण किया. उन्होंने नव निर्मित विद्यालय भवन के क्लासरूम का अवलोकन भी किया. 

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: जयपुर विकास प्राधिकरण में 632 गांव शामिल, मास्टर प्लान 2047 को लेकर सरकार का बड़ा कदम

Rajasthan Politics: UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, 'OBC आरक्षण के बिना राजस्थान में पंचायत चुनाव असम्भव', कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप

Advertisement