CM Bhajanlal News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. उनके इस दौरे का मुख्य केंद्र बिंदु किसान और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य होंगे. सीएम लखूवाली हैड, जीडीसी और नाली पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सर्किट हाउस में भाखड़ा क्षेत्र के किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे.
मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह जयपुर से रवाना होकर भठिंडा एयरपोर्ट पहुंचें. वहां से उन्होंने हेलीकॉप्टर के माध्यम से हरि के बैराज, मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर और इंदिरा गांधी नहर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
भाखड़ा नहर के किसानों से करेंगे चर्चा
दोपहर में मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोहगढ़ हैड का निरीक्षण किया. फिर हनुमानगढ़ के लखूवाली हेलीपैड पर पहुंचें. जहां से करीब दोपहर 2 बजे उन्होंने लखूवाली हेलीपैड का मुआयना किया. इसके बाद घग्घर डायवर्सन चैनल और घग्घर नदी के पुल का निरीक्षण करते हुए जंक्शन स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. जहां शाम 4 बजे सीम भाखड़ा नहर क्षेत्र के किसानों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे. इस संवाद में किसानों की समस्याएं और सुझावों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद सीएम रात्रि विश्राम के लिए श्रीगंगानगर रवाना हो जाएंगे.
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी:
सीएम के अधिकारिक के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सोमवार को हनुमानगढ़ जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कई दौर की बैठकें कर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. कलेक्टर काना राम ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.
जिले को बजट में मिली कई सौगातें:
कलेक्टर काना राम ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में हनुमानगढ़ जिले के किसानों और विकास कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनमें प्रमुख रूप से घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के लिए 325 करोड़ रुपये के कार्य, 590 करोड़ रुपये की लागत से संगरिया, टिब्बी, रावतसर, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा के 1 लाख 7 हजार हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में पक्के खालों का पुनर्निर्माण, और 177.74 करोड़ रुपये की लागत से भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की नहरों, वितरिकाओं और माइनरों के कार्य शामिल हैं.
सरकार किसानों के हित में कर रही है काम - प्रभारी मंत्री:
वहीं सीएम के दौरे को लेकर सरकारी अमला भी सतर्क रहा. प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने दौरे की तैयारियों के जायजे के बाद सीएम के अब तक के कार्यकाल की चर्चा की. उन्होंने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 15 महीनों में कई ऐतिहासिक कार्य किए है और अगले 45 महीनों में विकास का कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले की नहरों और खालों की मरम्मत लंबे समय से लंबित थी, जिसे अब प्राथमिकता दी जा रही है. सीएम ने आईजीएनपी के खालों के पुनर्निर्माण के लिए 2024 में 1400 करोड़ और 2025 में 1900 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इससे किसानों को सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी.
निर्माण कार्यों की रूपरेखा
इसके अलावा, नोहर में चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट नहर पर 25 करोड़ रुपये की लागत से संतुलन जलाशय का निर्माण, सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना की नहरों का जीर्णोद्धार, अमरसिंह सब ब्रांच का नवीनीकरण, हनुमानगढ़ में चूना फाटक पर 35 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण, खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना, खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण, रावतसर में बाईपास सड़क की डीपीआर तैयार करना, संगरिया में सड़क निर्माण, रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण और ठोस कचरा प्रोसेसिंग प्लांट के संचालन जैसी घोषणाएं भी शामिल हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि को गया बढ़ाया
प्रभारी मंत्री ने आगे यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 9000 रुपये प्रतिवर्ष दे रही है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान में गेहूं का सर्वाधिक समर्थन मूल्य 2575 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है.
ये रहे मौजूद:
इस दौरान भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, धर्मेन्द्र मोची, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, अमित सहू, गुलाब सिंवर, जिला कलेक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) अमरजीत सिंह मेहरड़ा, मुख्य अभियंता (उत्तर) प्रदीप रुस्तगी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.