Rajasthan News: आजादी के 78 साल पूरे होने पर पूरा देश तिरंगे के रंग में डूबा हुआ है. राजस्थान भी इस जश्न में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तिरंगा फहराया और 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए 'विकसित राजस्थान' बनाने का आह्वान किया.
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने देश के उन सभी ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिनकी बदौलत आज हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी वीर सैनिकों को नमन करने का भी है, जो सरहदों पर हमारी सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं. इस दौरान भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से तिरंगे पर फूलों की बारिश हुई, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया.
'आत्मनिर्भर' बनने का मंत्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, और इसमें राजस्थान भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा. शर्मा ने 'आत्मनिर्भर भारत' पर जोर देते हुए कहा कि जब हर एक नागरिक आत्मनिर्भर बनेगा, तभी पूरा देश आत्मनिर्भर बन पाएगा.
उन्होंने कहा कि उद्योगों और घरों को बिजली देने के लिए सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. मुख्यमंत्री ने 'स्वदेशी' उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी गुणवत्ता सुधारने पर भी खास जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपने स्थानीय संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम खुद के पैरों पर खड़े हो सकें.
रक्षा के मामले में भी हम आत्मनिर्भर
रक्षा के मोर्चे पर भी मुख्यमंत्री ने देश की ताकत का बखान किया. उन्होंने कहा, 'रक्षा में आत्मनिर्भरता हमारी ताकत का प्रतीक है. हम मेक इन इंडिया के तहत अपने देश में ही युद्धपोत और हथियार बना रहे हैं.' उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को इसका एक बेहतरीन उदाहरण बताया. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगा और आतंकवाद का कड़ा जवाब देगा.
राज्य भर में आजादी का जश्न
जयपुर में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया, वहीं दूसरी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कोटपूतली के एक कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया. राजधानी में कांग्रेस नेताओं ने भी बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराकर आजादी के इस पर्व को मनाया.
ये भी पढ़ें:- जोधपुर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 3 स्कूली छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
यह VIDEO भी देखें