सीएम भजनलाल हरियाली तीज पर वन महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, सीकर के मंडावरा गांव भी जाएंगे

भजनलाल सरकार ने मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत प्रदेश में 5 वर्ष में 50 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया है. हरियाली तीज के अवसर पर राज्य में एक दिन में 2 करोड 50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाली तीज के मौके पर रविवार (27 जुलाई) को 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. जयपुर के मदाऊ ग्राम (भांकरोटा) स्थित जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कर मातृ वन की स्थापना करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री वन व वन्य जीव सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अमृता देवी पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. 

इसके बाद मुख्यमंत्री सीकर के मंडावरा (धोद) गांव जाएंगे, जहां पर वह वृक्षारोपण व वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के सीकर आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि राजस्थान में शुरू हो रहे वन महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर आएंगे.

वे धोद विधानसभा के मंडावरा गांव में दोपहर करीब 2: 30 बजे पौधारोपण स्थल पर पहुंचेंगे. यहां एक पेड़ मां के नाम व वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए होने वाले पौधारोपण में भाग लेंगे. हरियाली तीज के अवसर पर राज्य में एक दिन में 2 करोड 50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें कि भजनलाल सरकार ने मिशन ‘हरियालो राजस्थान' के तहत प्रदेश में 5 वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. पिछले वर्ष हरियाली तीज पर एक दिन में 2 करोड़ पौधे लगाकर मिशन ‘हरियालो राजस्थान' कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी और कुल 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे. इस वर्ष भी प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

मैं भी एक मां हूं... झालावाड़ हादसा मां-बाप और बच्चों के सपनों का अंत, वसुंधरा राजे हुईं भावुक

झालावाड़ स्कूल हादसे की शिक्षा मंत्री ने ली जिम्मेदारी, बोले- भगवान न करें ऐसी घटना दोबारा हो...