Rajasthan: 'कोटा में हर 5 KM की दूरी पर खुलेगा अस्पताल', ओम बिरला ने कर दिया बड़ा ऐलान

कोचिंग सिटी कोटा जल्द ही शिक्षा के साथ साथ हम मेडिकल क्षेत्र में भी नए मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर होने वाला है. जिसके लेकर कोटा सांसद ओम बिरला ने कोटावासियों को 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kota MP Om Birla

Kota News: कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर कोटा जल्द ही उत्तर भारत का एक प्रमुख मेडिकल हब बनने जा रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज (मंगलवार) दादाबाड़ी चिकित्सालय में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से हुए चिकित्सा सुविधाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए यह बात कही. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य संसदीय क्षेत्र के लोगों को उनके घर के पास ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है.

चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

ओम बिरला ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में कोटा में हर 5 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, 10 किलोमीटर के दायरे में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, 30 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़ा अस्पताल और 60 किलोमीटर के भीतर एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उनका मानना है कि इससे क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोटा शहर के हर वार्ड में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी.

एयर एंबुलेंस और एयरपोर्ट का मिलेगा  लाभ

कोटा सांसद बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. कोचिंग सिटी कोटा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही कोटा-बूंदी क्षेत्र के लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहे, इसके लिए भी एक कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोटा में एयरपोर्ट का निर्माण जल्द पूरा होने से चिकित्सा सुविधाओं में और भी सुधार होगा.

ये रहे मौजूद

लोकार्पण समारोह में विधायक संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और चिकित्सक उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: Interview: गोरा बादल' से राजस्थानी सिनेमा को नई पहचान दिलाएंगे गौरव देवासी, जानें कब होगी सिनेमा घरों में रिलीज

Advertisement
Topics mentioned in this article