School Closed: राजस्थान में ठंड का कहर! डूंगरपुर में भी 8वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानें कब खुलेंगे विद्यालय

राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी के साथ कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डूंगरपुर में भी 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

School Closed: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. बीते दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश ने और ठंड दी. मौसम विभाग ने 15 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश और 16 जनवरी को कहीं-कहीं घने का अलर्ट जारी किया है. अब इसी को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में जिला प्रशासन की तरफ से छुट्टी घोषित की गई तो कई जिलों में शीतलहर के चलते छुट्टी को और आगे बढ़ा दिया गया है. अब डूंगरपुर जिले में आंगनवाड़ी केंद्र और कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के सभी बच्चों के लिए दो दिन छुट्टी का ऐलान किया गया. 

15-16 जनवरी को छुट्टी

डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी कर दी है. वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों और मां बाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर 15 और 16 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में शीत लहर के चलते ठंड का असर बढ़ गया है. ठंड से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. इसलिए दो दिन बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी. जबकि स्कूल के टीचर को स्कूलों में आना होगा और स्कूल पूरे समय खुले रहेंगे. 

Advertisement

डूंगरपुर के स्कूलों में अवकाश की घोषणा के साथ कई जिलों के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव भी किया गया है. मंगलवार को उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 15 से 18 जनवरी तक का समय बदलकर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है.

Advertisement

कई जिलों में स्कूल की छुट्टी बढ़ी

इसके अलावा जोधपुर में 14 जनवरी और 15 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी का निर्देश है. हालांकि स्कूल स्टॉफ को स्कूल आना होगा. पाली, भरतपुर, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़ और डीग जिलों में पहले से ही 8वीं तक के बच्चों की 13 और 14 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई थी. वहीं, सवाई माधोपुर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 से 16 जनवरी तक छुट्टियां की गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बढ़ाई गई कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां, 15 जिलों में शीत लहर और बारिश के अलर्ट के बाद लिया जा रहा फैसला