मैनेजर ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बकाया वेतन के लिए कंपनी के गेट पर जुटे थे मजदूर

दो महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर कंपनी प्रबंधन ने दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला कर दिया. कंपनी मैनेजर को पुलिस थाने लेकर आई और मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरों पर बर्बरता की घटना सामने आई है. मजदूरों ने कंपनी के मैनेजर से दो महीने का बकाया वेतन मांगा था. जिसके बाद मैनेजर ने लाठियों से मजूदरों को पीट दिया. मजदूरों पर मैनेजर की बर्बरता का वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में मजदूर कंपनी के गेट पर इकट्ठा हो गए और उग्र प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है. इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

बकाया वेतन के लिए जुटे थे मजदूर

जानकारी के अनुसार, भिवाड़ी में मजदूरों पर बर्बरता सामने आई है. जहां मैनेजर की गुंडागर्दी से मजदूर परेशान हैं. भिवाड़ी औद्योगिक इलाके में स्थित सैफ डेकोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में यह विवाद सामने आया. दो महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर कंपनी प्रबंधन ने दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

हमले का वीडियो आया सामने, जिसमें साफ तौर पर मैनेजर द्वारा लाठी से मारते पीटते दिख रहा है. आरोप है कि कंपनी के प्रबंध मैनेजर सुनील चौधरी के इशारे पर आधा दर्जन कर्मचारियों ने मजदूरों को बेरहमी से पीटा, जिसमें कई श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थिति यहीं नहीं रुकी.

मैनेजर पर कार से कुचलने के आरोप

श्रमिकों ने मैनेजर पर कार से कुचलने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं. घटना के बाद कंपनी गेट पर सैकड़ों मजदूर जमा होकर उग्र नारेबाजी कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कंपनी मैनेजर को पुलिस थाने लेकर आई और मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

यह भी बढे़ं-

जीजा के साथ बाइक पर रही थी मह‍िला, बंधक बनाकर पूरी रात बदमाशों ने क‍िया गैंगरेप

जयपुर के SMS अस्पताल में आतंकवादियों ने मरीज़ों को बनाया बंधक, ATS ने मार गिराया; ऐसे हुई मॉक ड्रिल