विज्ञापन

राजस्थान में कांग्रेस के वें 12 वर्तमान विधायक, जिनको बनाया जिलाध्यक्ष; देखें नाम

Rajasthan Congress District Presidents List: सूची में कांग्रेस के 12 वर्तमान विधायकों की जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, जबकि 2 पूर्व मंत्री को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पांच जिलों में पूर्व विधायकों को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.  

राजस्थान में कांग्रेस के वें 12 वर्तमान विधायक, जिनको बनाया जिलाध्यक्ष; देखें नाम

Rajasthan Congress District Presidents List: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष से राजस्थान की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को केसी वेणु गोपाल ने कुल 45 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की है. राजस्थान में 45 कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिन पहले ही राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की थी. 

2 पूर्व मंत्री का भी लिस्ट में नाम

शनिवार को जारी की गई लिस्ट की खास बात है कि सूची में कांग्रेस के 12 वर्तमान विधायकों की जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, जबकि 2 पूर्व मंत्री को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. रामलाल जाट और अर्जुन सिंह बामनिया जैसे पूर्व मंत्री भी लिस्ट में हैं, जिनको जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. 

5 पूर्व विधायक को बनाया गया जिलाध्यक्ष

इसके अलावा पांच जिलों में पूर्व विधायकों को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.  इनमें भीलवाड़ा ग्रामीण में पूर्व मंत्री रामलाल जाट, जयपुर ग्रामीण पूर्व में गोपाल मीणा, कोटपूतली बहरोड़ में इंद्राज गुर्जर, उदयपुर ग्रामीण में रघुवीर मीणा और अजमेर शहर में राजकुमार को नियुक्त किया गया है. जयपुर शहर सहित पांच जिलाध्यक्षों की घोषणा फिलहाल लंबित है. बारां और झालावाड़ में अंता उपचुनाव के कारण रायशुमारी नहीं हो सकी, इसलिए इन जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा टाल दी गई है. 

12 वर्तमान विधायक, जिन्हें मिली जिले की कमान

  • विकास चौधरी (विधायक, किशनगढ़) - अजमेर ग्रामीण
  • अर्जुन सिंह बामनिया (विधायक, बांसवाड़ा)- बांसवाड़ा
  • मनोज मेघवाल (विधायक, सुजानगढ़)- चूरू
  • जाकिर हुसैन गैसावत (विधायक, मकराना)- डीडवाना कुचामन
  • संजय जाटव (विधायक, बसेडी) - धौलपुर
  • गणेश घोघरा (विधायक, डूंगरपुर)- डूंगरपुर
  • विद्याधर चौधरी (विधायक, फुलेरा)- जयपुर ग्रामीण (पश्चिम)
  • रीटा चौधरी (विधायक, मंडावा)- झुंझुनूं
  • गीता बरवड़ (विधायक, भोपालगढ़)- जोधपुर ग्रामीण
  • घनश्याम मेहर ( विधायक, टोडाभीम) - करौली
  • इंदिरा मीणा (विधायक, बामनवास)- सवाई माधोपुर
  • रुपिंदर सिंह कुन्नर (विधायक, श्रीकरणपुर)- श्रीगंगानगर

यह भी पढे़ं-

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव, पार्टी ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की सूची; कई पूर्व मंत्री भी शामिल 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा ऐलान: स्कूलों में अब 'पारंपरिक पोशाक' पहनेंगे बच्चे, धर्मांतरण के अड्डों पर चलेगा बुलडोजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close