विज्ञापन

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव, पार्टी ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की सूची; कई पूर्व मंत्री भी शामिल 

Rajasthan DCC Presidents: डीडवाना कुचामन से जाकिर हुसैन गैसावत. धौलपुर से संजय जाटव. डूंगरपुर से गणेश घोघरा. हनुमानगढ़ से मनीष मक्कासर. जयपुर ग्रामीण पूर्व से गोपाल मीणा. जयपुर ग्रामीण पश्चिम से विद्याधर चौधरी. जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है.

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव, पार्टी ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की सूची; कई पूर्व मंत्री भी शामिल 
राजस्थान कांग्रेस ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की लिस्ट. (इंदिरा मीणा, रामलाल जाट और विकास चौधरी)

Rajasthan Congress Releases List of 45 District Presidents: लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर कांग्रेस ने 45 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल हैं. कई नाम चौंकाने वाले भी हैं. बीकानेर ग्रामीण से विशनाराम सियाग. बीकानेर शहर से मदन गोपाल मेघवाल. बूंदी से महावीर मीणा. चित्तौड़गढ़ से प्रमोद सिंह सिसोदिया सिंह. चूरू से मनोज से मेघवाल. दौसा से रामजीलाल ओड़ को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं डीडवाना कुचामन से जाकिर हुसैन गैसावत. धौलपुर से संजय जाटव. डूंगरपुर से गणेश घोघरा. हनुमानगढ़ से मनीष मक्कासर. जयपुर ग्रामीण पूर्व से गोपाल मीणा. जयपुर ग्रामीण पश्चिम से विद्याधर चौधरी. जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है.  इसके आलावा जैसलमेर से अमर दिन फकीर. जालौर से रमीला मेघवाल. झुंझुनू से रीता चौधरी. जोधपुर ग्रामीण से गीता बरवड़. जोधपुर शहर से ओमकार वर्मा को जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट- 

इसके अलावा सलूंबर से परमानंद मेहता, सवाई माधोपुर से इंदिरा मीणा। सीकर से सुनीता गठाला। सिरोही से लीलाराम गरासिया। श्रीगंगानगर से रुपिंदर सिंह कुन्नर। टोंक से सैयद सऊद सईदी। उदयपुर ग्रामीण से रघुवीर सिंह मीणा, उदयपुर शहर से फतेह सिंह राठौड़ और भीलवाड़ा से पूर्व मंत्री रामलाल जाट को जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close