Rajasthan News: दिल्ली में कांग्रेस के बड़ी बैठक के बाद राजस्थान के 4 और जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो गई है. दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी, टीकाराम जूली समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक में राजस्थान से उदयपुर निवासी पवन खेड़ा भी शामिल हुए, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे, क्योंकि इससे पहले राजस्थान से जुड़ी बैठकों में वे नजर नहीं आते थे.
संगठन को लेक राहुल गांधी ने लिया फीडबैक
बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने संगठन को लेकर विस्तार से फीडबैक लिया. बैठक में संगठन निर्माण, संगठन की सक्रियता, एसआईआर और मनरेगा से जुड़े आंदोलन पर चर्चा हुई. संगठनात्मक गतिविधियों और जमीनी स्तर पर मजबूती को लेकर पार्टी हाईकमान ने संतोष जताया.
डोटासरा के अनुसार, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक में पंचायत और निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर मंथन हुआ. साथ ही पार्टी के फ्यूचर प्लान को लेकर भी चर्चा हुई. तीन महीने बाद कांग्रेस राजस्थान की रिपोर्ट और फ्यूचर प्लान के साथ फिर दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली में बैठक के बाद देर शाम कांग्रेस दो राज्यों में जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो गई है.
राजस्थान के 4 जिलों में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा
राजस्थान के चार और पंजाब के दो ज़िलों में नए ज़िला कांग्रेस अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं. राजस्थान में प्रतापगढ़ ज़िले की ज़िम्मेदारी दिग्विजय सिंह पुरावत को सौंपी गई है. जयपुर अर्बन में सुनील शर्मा को ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. झालावाड़ में वीरेंद्र सिंह गुर्जर को यह दायित्व दिया गया है. वहीं बारां ज़िले में हंसराज मीणा को ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-