राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की 'आलाकमान' के साथ बैठक, डोटासरा ने बताया किस बारे में हुई चर्चा 

बैठक के बाद जयपुर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक की जानकारी साझा की. डोटासरा ने बताया कि तीन महीने बाद कांग्रेस राजस्थान की रिपोर्ट और फ्यूचर प्लान के साथ फिर दिल्ली पहुंचेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक में राजस्थान की राजनीतिक स्थिति, संगठन की मौजूदा हालत और आगामी चुनावी रणनीति पर गहन मंथन किया गया.

राजस्थान कांग्रेस की बैठक में एक अहम चेहरे की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही. राजस्थान से उदयपुर निवासी पवन खेड़ा भी इस बैठक में शामिल रहे. पवन खेड़ा की मौजूदगी को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि इससे पहले राजस्थान से जुड़ी बैठकों में वे नजर नहीं आते थे.

डोटासरा ने बैठक की जानकारी साझा की

बैठक के बाद जयपुर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक की जानकारी साझा की. डोटासरा ने बताया कि राहुल गांधी ने संगठन को लेकर विस्तार से फीडबैक लिया. बैठक में संगठन निर्माण, संगठन की सक्रियता, एसआईआर और मनरेगा से जुड़े आंदोलन पर चर्चा हुई. संगठनात्मक गतिविधियों और जमीनी स्तर पर मजबूती को लेकर पार्टी हाईकमान ने संतोष जताया.

पंचायत और निकाय चुनावों को मंथन 

बैठक में भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई. पंचायत और निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर मंथन किया गया. साथ ही पार्टी के फ्यूचर प्लान को लेकर भी चर्चा हुई. डोटासरा ने बताया कि तीन महीने बाद कांग्रेस राजस्थान की रिपोर्ट और फ्यूचर प्लान के साथ फिर दिल्ली पहुंचेगी.

Advertisement

यह रहे मौजूद 

इस अहम बैठक में कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. राजस्थान से प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, हरीश चौधरी और भंवर जितेंद्र सिंह बैठक में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Live: 85 साल की दलित महिला से रेप... हुक्का क्लब पर बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में बुलडोजर कार्रवाई

Advertisement