Rajasthan: 'करोड़ों युवाओं का भविष्य बनाने वाले..', राजस्थान के नेताओं ने इस तरह दी पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Rajasthan News: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आज 61वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली स्थित शांति वन जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी एक्स पर पोस्ट किया और अपने-अपने शब्दों में तारीफ करते हुए पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

'करोड़ों युवाओं का भविष्य बनाने वाले'

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'करोड़ों युवाओं का भविष्य बनाने वाले IIT, IIM, AIIMS, PGI, ISRO (INCOSPAR), भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, BHEL जैसे संस्थान, लाखों हैक्टेयर भूमि की सिंचाई एवं करोड़ों लोगों को पेयजल देने वाली भाखड़ा नांगल, नागार्जुन सागर, हीराकुंड बांध जैसी सिंचाई परियोजना शुरू करने वाले, दुनिया में नए-नए आजाद हुए देश भारत की धाक जमाने वाले, आधुनिक भारत के निर्माता, देश के प्रथम प्रधानमंत्री, भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.'

Advertisement

'उनके विचार सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत'

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'देश की स्वतंत्रता से लेकर एक आधुनिक, सशक्त और प्रगतिशील भारत के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का अतुलनीय योगदान राष्ट्र सदैव कृतज्ञता के साथ याद करता रहेगा. उनकी दूरदर्शिता, विचार और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उनकी पुण्यतिथि पर मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

Advertisement

'नेहरू का जीवन सदैव इंस्पिरेशनल रहेगा'

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नेहरू ने आजाद भारत को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम उठाए. उनकी योजनाएं एवं विचारधारा आज भी हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. देश के प्रति उनका समर्पित जीवन हम सभी के लिए सदैव इंस्पिरेशनल रहेगा.'

Advertisement

'देश को लोकतंत्र के रास्ते पर आगे बढ़ाया'

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा, 'भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत के भविष्य की रूपरेखा गढ़ने वाले एक दूरदर्शी विचारक, जिन्होंने आजादी के बाद देश को संविधान, विज्ञान, औद्योगिक विकास, अंतरिक्ष, शिक्षा और लोकतंत्र के रास्ते पर आगे बढ़ाया. चुनौतियों के बीच देश को आगे बढ़ाने वाले पंडित नेहरू का समर्पण, दूरदर्शिता और नेतृत्व सदैव प्रेरणा देता रहेगा.'

ये भी पढ़ें:- एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले वन्यजीव प्रेमियों को शहीद का दर्जा देने की मांग, स्कूलों में पढ़ाई जाए उनकी जीवनी

ये VIDEO भी देखें