MLA फंड में भ्रष्टाचार: कांग्रेस जल्द ले सकती है बड़ा फैसला, अनीता जाटव के जवाब पर रिपोर्ट पर भेजेंगे डोटासरा

विधायक निधि में भ्रष्टाचार की बात पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने विधायक अनीता जाटव से आरोंपों पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस विधायक अनीता जाटव ने नोटिस का भेजा जवाब

Rajasthan News: विधायक निधि में कमीशनखोरी के मामले में विधायक अनीता जाटव ने कांग्रेस के नोटिस का जवाब दे दिया है. कांग्रेस विधायक अनीता ने ईमेल और वाट्सएप के जरिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को जवाब दिया है. नोटिस के जवाब में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव ने खुद को बेकसूर बताया है और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. 

विधायक निधि में कमीशनखोरी

दरअसल, एक समाचार पत्र के स्टिंग वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी विधायक अनीता जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. समाचार पत्र के स्टिंग वीडियो में विधायक निधि की राशि की मंजूरी देने के लिए कमीशनखोरी की बात सामने आई थी. 

विधायक निधि में भ्रष्टाचार की बात पर राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक अनीता जाटव से आरोंपों पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा था. अब जानकारी के मुताबिक, विधायक ने नोटिस के जवाब में लिखा कि बेकसूर हैं. उन्हें फंसाया जा रहा है. कोई उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत यह करवा रहा है.

डोटासरा तैयार करेंगे अपनी रिपोर्ट

अब विधायक के जवाब के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसके बाद यह रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेजी जाएगी. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जाटव के जवाब से कुछ खास संतुष्ट नहीं है. मामले में जल्द ही कांग्रेस कुछ बड़ा फैसला ले सकती है. वहीं दूसरी ओर विधानसभा की सदाचार समिति भी पूरे मामले में लगातार जांच कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

नरेश मीणा पर बारां में हमला, सरपंच की गाड़ी में आगजनी; समर्थकों संग SP ऑफिस पहुंचे

रेवंतराम डांगा के जवाब से BJP असंतुष्ट, MLA फंड में भ्रष्टाचार पर अब क्या होगा? मदन राठौड़ ने बताया