राजस्थान कांग्रेस में नगर कमेटियों की नई टीम तैयार, शहरी इलाकों में पकड़ मजबूत करने की कोशिश

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्तियां आगामी निकाय चुनावों, संगठन पुनर्गठन की तैयारियों को देखते हुए की गई हैं. इन नियुक्तियों के जरिए कांग्रेस शहरी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान कांग्रेस में नगर कमेटियों की नई टीम तैयार

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस संगठन में बदलाव की कवायद की शुरुआत हो गई है. प्रदेश में कांग्रेस की नगर कमेटियों की नई टीम तैयार की गई है. सोमवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 73 नगर कांग्रेस कमेटियों के नगर अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है. लंबे समय से चली आ रही संगठनात्मक नियुक्तियों की मांग के बाद कांग्रेस आलाकमान की सहमति से इन नगर अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है. 

नव-नियुक्त अध्यक्षों को दी बधाई

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सभी नव-नियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ये नगर अध्यक्ष बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे. बताया जा रहा है कि यह नियुक्तियाँ आगामी निकाय चुनावों, संगठन पुनर्गठन की तैयारियों को देखते हुए की गई हैं. इन नियुक्तियों के जरिए कांग्रेस शहरी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

महिला कांग्रेस की नई टीम तैयार

इससे पहले राजस्थान में महिला कांग्रेस की नई टीम की घोषणा की गई थी. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह के नेतृत्व में बीते 28 मई को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. पहली लिस्ट में 9 प्रदेश उपाध्यक्ष और 3 प्रदेश महासचिव बनाए गए. साथ ही 16 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. 

Advertisement

सारिका सिंह ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की नव-नियुक्त पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने नए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और उत्कृष्ट नेतृत्व के साथ करेंगे.'

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: मदेरणा-भाकर समेत राजस्थान के 6 नेताओं को कांग्रेस ने MP में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Rajasthan Politics: 'डोटासरा के घमंडी बोल लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान', शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही कांग्रेस

Advertisement