राजस्थान कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, दिल्ली की बड़ी बैठक में लगेगी मुहर; कतार में 3000 नेता

50 जिलों में रायशुमारी के लिए लगाए गए 30 केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रायशुमारी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल को सौंप दी है. अब वेणुगोपाल शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करके नाम को फाइनल करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस संगठन में जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कांग्रेस नेतृत्व ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के. सी. वेणुगोपाल 24 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान के सभी 30 पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन संवाद करेंगे और उनकी रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे. साथ ही यह भी देखेंगे कि जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों ने अपनी रायशुमारी रिपोर्ट के साथ क्या तथ्यात्मक टिप्पणियां की हैं. इन टिप्पणियों पर संवाद होगा.

रिपोर्ट के आधार पर नाम पर होगी चर्चा

इसके बाद वेणुगोपाल राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भी संवाद करेंगे. उनसे रिपोर्ट के आधार पर जिलाध्यक्षों के नाम पर चर्चा की जाएगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के जिलों के संगठनात्मक हालात की समीक्षा की जाएगी और जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर निर्णय लिया जा सकता है.

कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि जिला स्तर पर मजबूत टीम तैयार होने से पार्टी आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी और विपक्ष की भूमिका और सशक्त बनेगी. दरअसल, संगठन सृजन अभियान के तहत 2028 के विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में कांग्रेस संगठन को दुरुस्त करने का काम शुरू हो चुका है.

नवंबर के पहले सप्ताह तक राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सभी जिलाध्यक्ष बदलने की योजना है. इस प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता की भूमिका नगण्य रहेगी. पर्यवेक्षक जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा कर चुके हैं.

बैठक में जिलों में छह नामों के पैनल की रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपी जाएगी. कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के अनुसार नए जिला अध्यक्षों के पास पहले की तुलना में अधिक शक्तियां होंगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए की गई रायशुमारी का चरण पूरा हो चुका है.

Advertisement

पर्यवेक्षकों ने केसी वेणुगोपाल को सौंपी रिपोर्ट

50 जिलों में रायशुमारी के लिए लगाए गए 30 केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रायशुमारी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल को सौंप दी है. अब वेणुगोपाल राजस्थान के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करके जिलाध्यक्षों के नाम को फाइनल करेंगे. 

दिलचस्प है कि अकेले राजस्थान से जिलाध्यक्षों के चयन में लगभग 3000 से ज्यादा आवेदन आए हैं. जयपुर शहर अध्यक्ष पद के लिए 32 लोगों ने आवेदन किए हैं, जबकि जयपुर ग्रामीण पूर्व और जयपुर ग्रामीण वेस्ट के लिए भी 60 से ज्यादा आवेदन आए हैं. जिलाध्यक्ष बनने के लिए विधायकों, पूर्व विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी आवेदन किए हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं- गहलोत-पायलट करेंगे बिहार में चुनाव प्रचार, पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की