Banswara News: देशभर में हो रही कथित वोट चोरी के विरोध में गुरुवार शाम कांग्रेस ने बांसवाड़ा शहर में कैंडल मार्च निकाला. पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने बताया कि जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या और पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से पैदल जीपीओ सर्कल होते हुए अस्पताल चौराहे तक पहुंचे.
मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए. इस अवसर पर रमेशचंद्र पंड्या ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में वोट चोरी का खुलासा किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र की रक्षा और भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा.
अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि जनता के वोट की चोरी, जनता के अधिकार और पहचान की चोरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने वोट के अधिकार को छिनने न दें, सवाल पूछें और जवाब मांगें. उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाकर संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराना होगा.
यह भी पढ़ें- बेनीवाल की धारणा है बिजली का बिल जमा मत करवाओ, नागर बोले- कार्रवाई के बाद उनका रवैया बदला