Ladpura MLA Kalpana Devi: राजस्थान के कोटा में एक अजीब मामला सामने आया है. वहां एक कांस्टेबल ने खुद को एक महिला विधायक का गनमैन बता कर करीब 5 साल तक तनख्वाह ले ली. उसका भांडा तब फूटा जब पुलिस लाइन से लाडपुरा से बीजेपी की विधायक कल्पना देवी से बारे में पूछा गया कि क्या यह कांस्टेबल आपके यहां गनमैन है, तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला ?
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की सुरक्षा में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने 4 साल से अधिक समय तक ड्यूटी से गायब रहते हुए 27 लाख रुपये की सैलरी वसूल ली. हैरानी की बात यह है कि विधायक को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई गनमैन तैनात है.
मामला तब उजागर हुआ जब पुलिस विभाग ने उस कॉन्स्टेबल से उसके हथियार (पिस्टल) के बारे में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया. इसके बाद जब विभाग ने बीजेपी विधायक कल्पना देवी से जानकारी मांगी, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सुरक्षा में ऐसा कोई गनमैन मौजूद नहीं था. पुलिस विभाग ने एक साल तक मामले की जांच की और दोषी पाए जाने पर कॉन्स्टेबल को हटा दिया गया है.
पुलिस ने क्या बताया ?
पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया '' कोटा पुलिस विभाग ने 2019 में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की सुरक्षा में कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह सोलंकी को भेजा था. कॉन्स्टेबल जितेंद्र न ही विधायक कल्पना देवी के पास पहुंचा और न ही पुलिस लाइन में पहुंचा. इधर, महकमे को यह लगा कि वह विधायक की सुरक्षा में तैनात है. दुहन ने बताया कि कॉन्स्टेबल जितेंद्र के कारण विधायक की सुरक्षा से भी कॉम्प्रोमाइज हुआ. ऐसे में उसे पहले सस्पेंड कर एडिशनल जांच करवाई गई थी. जांच पूरी होने पर उसे बर्खास्त कर दिया.''
विधायक से पूछा तो कर दिया मना
दुहन ने बताया '' विधायकों की सुरक्षा में लगे गनमैन को हर साल अपने हथियार का ब्यौरा पुलिस लाइन में देना होता है. इसके लिए उसे पुलिस लाइन में आना पड़ता था. साल 2023 में उसे फोन किया गया तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया था. ऐसे में पुलिस लाइन से मोबाइल फोन कर विधायक कल्पना देवी से उसके बारे में पूछताछ की गई. इसमें उन्होंने बताया कि उनके पास इस नाम का कोई गनमैन नहीं है.
यह भी पढ़ें - पश्चिमी विक्षोभ ने राजस्थान में बिगाड़ा मौसम, IMD ने 15 जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट