Rajasthan Constable Recruitment Exam 2025: राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 आज (13 सितंबर) से शुरू होगी. परीक्षा के लिए 5 लाख 24 हजार 740 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. दोनों दिन में 3 पारियों में एग्जाम होंगे. आज 1, जबकि कल (14 सितम्बर) 2 पारियों में परीक्षा होगी. राज्यभर के प्रमुख शहरों, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर सहित अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आज तीन बजे शुरू परीक्षा होगी. कल पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी. नियमानुसार, परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
कुल 10 हजार पदों पर भर्ती होगी. RAC महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पद्मिनी देवी के 1500 और पुलिस दूरसंचार के 1469 पद भी शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण (कुल 3303 पद) निर्धारित है.
योग्यता के मानदंड के तहत सामान्य, EWS, BC और EBC वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक हासिल करना अनिवार्य है, जबकि SC/ST वर्ग के लिए यह सीमा 36% रखी गई है.
नकल रोकने के लिए कठोर नियम
वहीं, परीक्षा संचालन के दौरान कोई अभ्यर्थी अनुचित साधनों का उपयोग अथवा अनियमित गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती) में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम, 2022 एवं इसके संशोधन अधिनियम, 2023 (संख्या 17) की धारा 4 के अन्तर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इस अधिनियम के अनुसार दोषी पाए जाने पर 10 लाख रुपए से लेकर अधिकतम रूपये 10 करोड़ तक का आर्थिक दंड और 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है. साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को भविष्य की दो आगामी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से भी वंचित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ हादसे में मृतकों के परिजनों को मिले 13 लाख रुपये, भजनलाल सरकार ने संविदा पर दी नौकरी