Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 9 जून को आए कोरोना के 24 नए मामले, अब तक 254 मरीज हो चुके हैं संक्रमित

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं,  चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें सबसे अधिक मरीज जयपुर जिले से सामने आए हैं, जहां कुल 13 संक्रमित मिले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Corona Update

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के गंभीर मामले सामने नहीं आए हैं. लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार (9 जून) को पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं,  चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें सबसे अधिक मरीज जयपुर जिले से सामने आए हैं, जहां कुल 13 संक्रमित मिले. इसके अलावा उदयपुर में 8, जोधपुर में 2, जबकि अजमेर और दौसा में 1-1 मरीज रिपोर्ट हुए हैं.

जयपुर में संक्रमित पाए गए मरीजों में 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. इनमें 17 से लेकर 64 वर्ष तक के मरीज हैं. इसी तरह उदयपुर में 4 पुरुष और 4 महिलाएं संक्रमित पाए गए हैं. जोधपुर में 15 और 34 वर्षीय दो पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अजमेर में 36 वर्षीय महिला और दौसा में 59 वर्षीय महिला संक्रमित मिली हैं.

प्रदेश में 7 मरीज अस्पताल में भर्ती

चिकित्सा विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में 7 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें 5 मरीज एम्स जोधपुर में, एक-एक मरीज जेके लोन अस्पताल जयपुर और आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में भर्ती हैं. बाकी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

राज्य में कोरोना के हालात

राज्य में इस वर्ष अब तक कुल 254 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. जयपुर जिले में सबसे अधिक 157 मामले दर्ज किए गए हैं. उदयपुर में अब तक 29, जोधपुर में 18, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 8-8, डीडवाना में 6, अजमेर में 4, डूंगरपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में 3-3, झुंझुनूं और बालोतरा में 2-2 मरीज रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा अलवर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, फालोदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और टोंक में 1-1 केस सामने आया है. एक मामला मध्यप्रदेश से संबंधित है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं और आवश्यक सावधानियां अपनाएं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार, जानें कब है बारिश के आसार

Advertisement