Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते के केस के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का भी आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. जयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को 26 वर्षीय मरीज की डेथ रिपोर्ट की गई है, जिसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज ट्यूबरक्लोसिस बीमारी के चलते जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुआ था. मृतक के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं.
कल भी हुई एक मरीज की मौत
इससे पहले रविवार को कोविड-19 से संक्रमित मरीज की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जान गई थी. एसएमएस अस्पताल के डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में 9 मई को एक अज्ञात मरीज को अर्द्धबेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाया गया था, लेकिन 25 मई यानी कल उसकी मौत हो गई.
जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा सैंपल
पोस्टमार्टम से पहले जब मृतक का कोविड सैंपल लिया गया और जांच हुई तो उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक मरीज के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज की लैब और पुणे की लैब में भेजा गया है. ताकि कोरोना के वेरिएंट का पता चल सके.
इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है, जिनमें मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं की गई कि इनकी डेथ कोरोना से हुई है या किसी और वजह से है. राजस्थान में सोमवार को कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें जोधपुर से 4 केस, जयपुर में 3 और उदयपुर में एक कोरोना के केस दर्ज किए गए.
अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या
- अजमेर- 2
- बीकानेर- 1
- जयपुर- 6
- जोधपुर- 4
- फलोदी- 1
- सवाई माधोपुर- 1
- उदयपुर- 4
- डीडवाना- 3
- अन्य- 1
यह भी पढे़ं-