RCA: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ा, RCA के चुनाव को लेकर अनिश्चितता

Rajasthan: रजिस्ट्रार मंजू राजपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कमेटी को तीन महीने का और विस्तार दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. रजिस्ट्रार मंजू राजपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कमेटी को तीन महीने का और विस्तार दिया गया है. कमेटी RCA के प्रशासनिक और चुनावी मामलों को संभालने के लिए बनाई गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. कार्यकाल बढ़ाए जाने से संकेत मिलते हैं कि RCA में अभी भी चुनावी अनिश्चितता बनी हुई है.

एडहॉक कमेटी को जारी किए थे 2 नोटिस

इससे पहले राजस्थान राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की एडहॉक कमेटी पर सख्ती दिखाते हुए दो नोटिस जारी किए थे. पहला नोटिस RCA के लेटरहेड पर सवाई मानसिंह स्टेडियम का पता उपयोग करने को लेकर था. जबकि दूसरा नोटिस वार्षिक खेल गतिविधियों और वित्तीय लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में दिया गया.

Advertisement

RCA से स्पोर्ट्स काउंसिल ने पूछा था सवाल

इससे पहले स्पोर्ट्स काउंसिल ने RCA से पूछा था, "जब उसका कार्यालय सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं है. एडहॉक कमेटी ने आधिकारिक लेटरहेड पर स्टेडियम का पता क्यों इस्तेमाल कर रही है." वहीं, दूसरे नोटिस में RCA से पिछले एक साल की खेल गतिविधियों और वित्तीय विवरण की रिपोर्ट मांगी गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, जैसलमेर-बाड़मेर में बनेगा टू-लेन हाईवे, बेनीवाल ने जताया आभार