राजस्थान में दिनदहाड़े गोलीबारी, चौराहे पर खड़े युवक पर हुई फायरिंग, हालत गंभीर

सीकर में अपने चौराहे पर खड़े युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी और युवक को गोली लग गई. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Firing Incident: राजस्थान में दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला सीकर जिले से सामने आया है. जहां जाजोद थाना इलाके के ढाल्यावास गांव में शुक्रवार दोपहर को एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. ढाल्यावास गांव में हुई फायरिंग की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ढाल्यावास गांव के बस स्टैंड चौराहे पर खड़े रामावतार नाम के युवक पर 4 राउंड फायर कर दिए. फायरिंग में राम अवतार के पैर पर एक गोली लगी है. घायल रामावतार का अस्पताल में इलाज जारी है. 

बदमाशों ने की 4 राउंड फायरिंग

जाजोद थाने के एएसआई बाबू खा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बाद थाने पर सूचना मिली कि ढाल्यावास चौराहे के पास फायरिंग हुई है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां रामवतार नाम का आदमी घायल मिला. जिसने बताया कि बाइक पर आए चार बदमाशों ने उस पर फायरिंग की है. इसके बाद घायल रामवतार का प्राथमिक उपचार करवाकर उसे इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है. वहीं घायल रामवतार ने पुलिस को बताया कि बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर चार राउंड फायरिंग की. जिसमें से एक गोली रामवतार के पैर पर लगी. बाकी तीन मिसफायर हुए.

Advertisement

इलाके में नाकाबंदी कर की जा रही तलाश

इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश श्रीमाधोपुर की तरफ फरार हो गए. फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों में एक का नाम प्रकाश और दूसरे का नाम श्रीराम है. इसके अलावा 2 अन्य लोग भी बाइक पर सवार थे. प्रारंभिक रूप से सामने आया कि प्रकाश और रामवतार पहले से परिचित थे. दोनों पर श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी करवाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नरेश मीणा की रिहाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन, 3 किलोमीटर लंबा मार्च निकाल लोगों ने DM, SP, SDM पर की कार्रवाई की मांग

Advertisement
Topics mentioned in this article