साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, दौसा पुलिस ने 9.40 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार

राजस्थान के दौसा जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9.40 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया. आरोपी फर्जी कंपनी बनाकर कमीशन पर साइबर ठगी के रुपये लेता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan Cyber Crime: राजस्थान में साइबर ठगी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन भी किया है. साइबर ठगों पर नकेल कसने की कार्रवाई में दौसा जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 500 प्रतिशत का लाभ कमाने का झांसा देकर परिवादी से करीब 9.40 लाख रुपये ठगने के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी कंपनी बनाकर बैंक में खाता खुलवाकर कमीशन पर साइबर ठगी के रुपये प्राप्त करता है.

दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि साइबर अपराध की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दौसा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते बृजेश कुमार मीना पुलिस उप-अधीक्षक साइबर क्राइम जिला दौसा नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.

यह था मामला 

पीपलकी मानपुर के रहने वाले मानसिंह ने 18 मई 2024 को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह फेसबुक पर विज्ञापन देख रहा था, जिसमें wealth mistry plan 500% income के नाम से ऐड आ रहा था. साथ ही उसमें वाट्सएप जॉइन का ऑपसन आ रहा था जिससे उसने वाट्सएप जॉइन कर लिया.

उधर मानसिंह को LIKPIPO EA नामक एप पर अकाउंट बनाने के लिये कहा तो जहां एप पर उसने अकाउंट बना लिया. फिर उसे एप पर ट्रेडिंग करने के लिये पैसे डिपोजिट करने के लिये खाता संख्या भी बताया गया. जहां उसने ट्रेडिंग के नाम पर उनके बताये गये खातों में 08 बार में कुल 940023 रूपये का ट्रांजेक्सन कर दिया था.

Advertisement

गुजरात से गिरफ्तार हुआ साइबर ठग

मानसिंह ने फोर्ड का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना में उसने अपनी आप बीती बताते हुए रिपोर्ट लिखवाई. जहां पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और तकनीकी आधार पर आरोपी की तलाश करती हुई. 21 दिसंबर 2024 को जामनगर गुजरात से उस फ्रॉड को गिरफ्तार किया. इसी मामले मे पूर्व में भी एक आरोपी पवन नायक को गंगानगर, राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है.

ऐसे करते थे वारदात 

आरोपी द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर बैंक में चालू खाता खुलवाता है. कंबोडिया, वियतनाम आदि देशों में बैठे साइबर ठगों के द्वारा की गई. साइबर ठगी के रूपये प्राप्त करता है. इस मामले में दौसा पुलिस ने वत्सल जोशी पुत्र अक्षय भाई उर्फ अक्षय कुमार निवासी प्लाट नम्बर 229/1 रणजीतसागर रोड मयुरग्नीन जामनगर पुलिस थाना सिटी ए डिविजन जामनगर गुजरात से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेने पर डाक सहायक को CBI कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा, 6000 रुपये घूस लेते समय हुई थी गिरफ्तारी