30 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे ठग

Cyber Thug Arrested: जयपुर वेस्ट पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 10 से अधिक टीमों ने 40 ठिकानों पर छापेमारी कर 30 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध ठगी का खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan Cyber ​​Fraud: राजस्थान में साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई जयपुर कमिश्नरेट की वेस्ट पुलिस ने की है, इस दौरान करीब 30 करोड़ से अधिक कि साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. जयपुर वेस्ट पुलिस ने 5 थाना इलाकों के 40 ठिकानों पर 10 से अधिक टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि यह गिरोह नकली बाबा बनकर लोगों के साथ ठगी करते थे.

गेमिंग एप्लीकेशन के माध्यम से और मोटा मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. जयपुर वेस्ट पुलिस ने 4 बड़ी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें अलग-अलग 8 गिरोह का काम कर रहे थे और इसी के साथ 4 फर्जी कॉल सेंटर पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है.

श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए आरोपी 

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि लगातार साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायतें मिल रही थी उसी को देखते हुए मुखबिर तंत्र तैयार किया गया और कल सुबह से ही हमने 10 टीम में बनाकर अलग-अलग जगह पर रेड डाली, जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से 30 करोड़ रुपये से अधिक संदिग्ध लेन-देन पाया गया है. फर्जी कॉल सेंटर स्थापित किए गए थे, इसी के साथ बिंदायका इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर में 2 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया जो श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए थे.

Advertisement

135 बैंक अकाउंट फ्रीज

वहीं करधनी इलाके में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से करीब 100 फर्जी अकाउंट भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 250 बैंक अकाउंट की पहचान की है, 135 अकाउंट को फ्रिज किया गया है. 64 UPI अकाउंट फ्रीज किए हैं, साथ ही 20 ATM कार्ड को फ्रिज करवाये है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसान ने खेती में लगाया गजब का दिमाग! अब तीखे मिर्च से हो रही 2.5 करोड़ की कमाई

Advertisement
Topics mentioned in this article