Rajasthan: दौसा में बदमाशों ने घर पर बोला धावा, पर‍िवार को बंधक बनाकर की लूटपाट 

Rajasthan: बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक परिवार को बंधक बनाए रखा. घर में रखे गहने और पैसे लूटकर फरार हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: दौसा में बदमाशों ने घर में धावा बोल द‍िया. आलूदा गांव में शन‍िवार देर रात करीब 5 बदमाशों  ने हथियार के दम पर परिवार को बंधक बना ल‍िया. सोने-चांदी के गहने सह‍ित कैश लूट कर फरार हो गए. पीड़ित सुरेश कुमार योगी ने बताया कि देर रात करीब  3 बजे  के आसपास उनके घर पर बदमाश आए. खिड़की के रास्ते घर में घुसकर कर सो रहे परिवार के सदस्यों को बंधक बना ल‍िया.

सोने-चांदी के गहने लूटपाट की 

बेहरमी से पीटा, ज‍िससे युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया. बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक परिवार को बंधक बनाए रखा. बदमाशों ने सोने के दो जंतर, सोने के आभूषण सहित 20 हजार रुपए राशि लेकर मौके फरार हो गए. पुलिस को सूचना देने पर जान मारने की धमकी दी. बदमाशों के जाने के बाद पर‍िवार ने पुल‍िस को सूचना दी. पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू की है. 

मह‍िलाओं को भी पीटा 

पीड़िता गुड्डी देवी का कहना है कि 5 बदमाश आए थे. हाथ में चाकू और प‍िस्‍टल ल‍िए थे. मारपीट कर अलमारी में रखे  करीब 5 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार नकदी लेकर चले गए. गुड्डी के स‍िर में कीलनुमा डंडे से मारकर घायल कर दिया.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुल‍िस 

पापड़दा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कमलेश ने कहा क‍ि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. टीम रवाना की गई. पुल‍िस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. द‍िल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सहित अन्य आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है. घायल लोगों का मेडिकल करवाया जा रहा है.  ‌

Advertisement

बदमाश बोल रहे थे मेवाती भाषा 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के समीप स्थित आलूदा  गांव है. पीड़ित सुरेश कुमार योगी का कहना है पांचों बदमाश  मेवाती भाषा में बात कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा, उदयपुर सर्किट हाउस में हुआ ध्वजारोहण

Topics mentioned in this article