Dholi Meena: राजस्थान दिवस पर यूरोप में बिखरा राजस्थानी रंग, धोली मीणा के घूमर ने जीता लोगों का दिल

Rajasthan News: राजस्थान दिवस यानी 30 मार्च के अवसर पर यूरोप के माल्टा में रह रही राजस्थानी बींदणी धोली मीणा का नया वीडियो वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dholi Meena Ghoomar Dance Video

Dholi Meena Dance Video: राजस्थान की संस्कृति और कला की धूम अब सरहदों को पार कर यूरोप तक पहुंच गई है. कल राजस्थान दिवस यानी 30 मार्च के अवसर पर यूरोप के माल्टा में कई वर्षों से रह रही राजस्थानी बींदणी धोली मीणा ने राजस्थानी लोकनृत्य घूमर की प्रस्तुति देकर यूरोप में राजस्थानी छटा बिखेरी.

घूमर की प्रस्तुति ने जीता लोगों का दिल

धोली मीणा के घूमर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोली मीणा ने विदेशी कलाकारों के साथ राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में घूमर की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया.

वीडियो में क्या है खास?

वीडियो में धोली मीणा राजस्थानी पारंपरिक पोशाक में सजी हुई थी जो राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मीणा  बड़ी ही  खूबसूरती से घूमर  प्रस्तुत किया.जो राजस्थान के सबसे लोकप्रिय लोक नृत्यों में से एक हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर धूम

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग राजस्थानी संस्कृति की प्रशंसा कर रहे हैं. यह वीडियो राजस्थान की संस्कृति के वैश्विक प्रसार का एक शानदार उदाहरण है. यह दर्शाता है कि राजस्थानी कला और संस्कृति न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी लोगों को आकर्षित कर रही है.

पहली बार माल्टा में आयोजित हुआ राजस्थान दिवस

खास बात यह थी कि सात समंदर पार यूरोप के माल्टा में पहली बार राजस्थान दिवस मनाया गया. पहली बार भारतीय दूतावास और राजस्थानी समुदाय ने राजस्थान दिवस आयोजित किया गया. जिसमें 'वायरल काकी' धोली मीणा ने घूमर की प्रस्तुति दी.कार्यक्रम में भारी संख्या में माल्टा के लोगों के साथ कई अन्य देशों के  भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल हुए. आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुई. धोली मीणा ने कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas 2025: 7 समंदर पार प्रदेश की संस्कृति की झलक, यूरोप के इस देश में पहली बार मनाया गया राजस्थान दिवस

Topics mentioned in this article