Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस पर अलवर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों ने प्रस्तुतियों से जीता दर्शकों का मन

Rajasthan: कवि सम्मेलन में शशिकांत शशि, कमलेश शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, विनोद पाल, बलवीर सिंह करुण, विनीत चौहान और योगिता चौहान ने प्रस्तुति दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Alwar: राजस्थान दिवस के मौके पर अलवर के कंपनी बाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने संबोधित कहा. उन्होंने कहा कि अलवर से संबंधित जो भी आमजन की मांगे हैं, उनका समाधान करने की पूरी कोशिश की जा रही है. शहर की सफाई-व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार अलवर सफाई के मामले में रेटिंग के मामले में सुधार होगा. शीघ्र अलवर शहर को साफ सुथरा बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान पर राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे.

स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल रहेगा अलवर- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलवर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन हब बनाने पर काम कर रहे हैं. प्रदेश में स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल लाने की दिशा में निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार अलवर की स्वच्छता रैंक अव्वल रहेगी.

Advertisement

इस बजट में शहर को 26 सौगात- वन मंत्री

वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के सकारात्मक प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा अपने दोनों बजटों में अलवर जिले को विशेष सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा, "इस बजट में अलवर को 26 सौगातें दी हैं. पिछले बजट में अलवर के लिए जो घोषणाएं की गई थी. उन सब में भूमि का आवंटन होने के साथ टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही कार्य प्रारम्भ होंगे."  इस दौरान कवि सम्मेलन में शशिकांत शशि, कमलेश शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, विनोद पाल, बलवीर सिंह करुण, विनीत चौहान और योगिता चौहान ने प्रस्तुति दी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान दिवस पर गुजरात के सूरत में 11 हजार से अधिक महिलाओं ने किया घूमर नृत्य, पहनी राजस्थानी पोशाक

Advertisement

Topics mentioned in this article