राजस्थान डिप्टी सीएम दिया कुमारी की दिवाली, कच्ची बस्ती में अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेट

दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के हरमाडा के कच्ची बस्ती पहुंची. फिर बस्ती के किनारे सड़क पर बैठकर दिये बेचने वाली महिला कारीगर से मिटटी के दिए ख़रीदें और UPI से पेमेंट किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Diya Kumari Diwali: पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. 29 अक्तूबर को धनतेरस के त्योहार के साथ ही दिवाली का त्योहार पूरे देश में शुरू हो चुका है. वहीं दिवाली को पूरे देश में अलग-अलग राज्य के लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं. जबकि कुछ लोग अपने अंदाज में भी दिवाली को सेलिब्रेट करते हैं. राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी अपने ही अंदाज में दिवाली का त्योहार मनाया है. धनतेरस के दिन दिया कुमारी अपने विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर पहुंची थी. जहां उन्होंने एक कच्ची बस्ती में अपनी दिवाली सेलिब्रेट किया है.

दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के हरमाडा के कच्ची बस्ती पहुंची थी. जहां उन्होंने जमकर दिवाली मनाया है. दिया कुमारी ने महिलाओं और बच्चों के साथ अलग-अलग तरीके से दिवाली को सेलिब्रेट किया है. दिया कुमारी के दिवाली मनाने के अंदाज की अब खूब चर्चा हो रही है. जबकि हरमाडा की कच्ची बस्ती में जश्न का माहौल दिखा और महिलाओं और बच्चों में काफी खुशी देखी गई.

दिया कुमारी ने स्थानीय महिला कारीगर से खरीदे दीप

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार (29 अक्तूबर) को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के हरमाडा में भूरा टीबा कच्ची बस्ती में स्थानीय निवासियों के साथ दीपावली मनाई. उन्होंने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर आरती की. वहीं दिया कुमारी ने बस्ती के किनारे सड़क पर बैठकर दिये बेचने वाली महिला कारीगर से मिटटी के दिए ख़रीदें और UPI से पेमेंट किया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कारीगरों का सामान खरीदे.

लोगों के साथ साझा की त्योहार की खुशियां

उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों के साथ दीपक जलाएं और उन्हें गिफ्ट वितरित किए. उन्होंने बच्चों के साथ पटाखे और फुलझड़ियां जलायी. अपने बीच में उपमुख्यमंत्री को देखकर  बस्ती के बच्चे, महिलाएं और स्थानीय निवासी ख़ुशी से झूम उठे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने बस्ती के घरों में जाकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनकी खुशियों में शामिल हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर राजस्थान में बिजली का क्या रहेगा हाल, डिस्कॉम ने बताया पूरा अपडेट