Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे वाली जगह का जायजा लेने के लिए पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि इस दुखद हादसे में अब तक 4 लोगों की जलने से मौत हो गई है, जबकि 35 लोगों का सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. थोड़ी देर पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद SMS अस्पताल जाकर डॉक्टर्स को इलाज के लिए हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
CNG टैंक में आग लगने से हुआ हादसा
शुक्रवार सुबह 5:30 बजे भांकरोटा पर एक CNG टैंकर में एक्सीडेंट के बाद ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आसपास की 40 गाड़ियों में आग फैल गई थी. इस हादसे की चपेट में दो सवारी बस भी आईं थी. उस बस में सवार करीब 35 लोग इस वक्त अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. करीब 4 घंटे बाद भी आग बुझाने का काम जारी है. अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं, जिनमें लगी आखिरी चिंगारी को भी बुझाने का काम किया जा रहा है.
रोड के दोनों तरफ पंप, नहीं लगी आग
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था. जब उसमें ब्लास्ट हुआ तो सड़क के दोनों तरफ खड़ी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि जहां ये हादसा हुआ वहां रोड के एक तरफ सीएनजी का पंप है, तो दूसरी तरफ पेट्रोल का. गनीमत रही की वहां आग पहुंचने से पहले ही प्रशासन की टीम ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, वरना बड़ा हादसा हो जाता. फिलहाल पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. यातायात पूरी तरह से बंद है और अभी भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'भांकरोटा के पास हुए हादसे का स्थलीय निरीक्षण सीएम भजनलाल के साथ किया. घटनास्थल का विस्तृत जायजा लेने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पीड़ित परिवारों के साथ राज्य सरकार पूर्ण रूप से खड़ी है तथा दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:- जयपुर आग में 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 24 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, SMS पहुंचे सीएम भजनलाल