Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में रात के अंधेरे में जिला प्रशासन का पीला पंजा चला है. धौलपुर. जिला प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन ने बुधवार रात को फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है. इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी का इस्तेमाल किया था. वहीं राज्यपाल के दौरे की वजह से 2 दिन अभियान को रोक दिया था. लेकिन बुधवार देर शाम से दो बुलडोजर से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.
दरअसल, प्रशासन बुलडोजर चलाकर धौलपुर में पक्की दुकानों को ध्वस्त कर रहा है. हालांकि इसका विरोध भी किया जा रहा है. विरोध में महिलाएं भी खड़ी हो गई, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन का पीला पंजा दुकानों पर चलता रहा.
देर रात तक चलता रहेगा अतिक्रमण हटाने का काम
अतिक्रमण हटाने की शुरुआत सन्तर रोड एवं नरसिंह चौराहे से की गई है. दो बुलडोजर के सहयोग से पक्की दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है. शहर के लोग विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गए. महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनाई है. लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं रोकी है. बताया जा रहा है कि प्रशासन देर रात तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
अतिक्रमण कर पक्के दुकान बनाने का आरोप
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया शहर के प्रमुख बाजारों में लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया है. सरकारी जमीन पर पक्के निर्माण कर लिए हैं. बंजारों के रास्ते अतिक्रमण की वजह से संकरे हो रहे हैं. शहर में आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं. शहर के लोगों द्वारा अतिक्रमण को लेकर शिकायत भी की जा रही थी. उन्होंने बताया पुलिस बल को साथ लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. संपूर्ण शहर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: आकस्मिक चेकिंग में एसीबी के शिकंजे में फंसा AAO, कार्यालय में पास से मिला 2.29 लाख रुपये
यह भी वीडियो देखेंः