Dholpur Police: जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में धौलपुर पुलिस द्वारा चलाए गए दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है. जिले की सभी पुलिस थानों की 63 टीमों ने 295 स्थान पर दबिश देकर 193 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खनन माफिया, आदतन अपराधी एवं बदमाश शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी सर्किल ऑफिसर एवं थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. संपूर्ण जिले में पुलिस की 63 टीमों ने 295 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
193 अपराधियों को गिरफ्तार किया
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 193 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पत्थर माफिया, बजरी माफिया, शराब तस्कर, वारंटी एवं आदतन अपराधी शामिल है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब एवं पत्थर और बजरी को भी पकड़ा है. कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.
अपराधियों में मची खलबली
सोमवार और मंगलवार को एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए सुबह से पुलिस की अलग-अलग टीम सक्रिय हो गए हैं. मुखबिर एवं साइबर तंत्र से अपराधियों को ट्रेस किया गया. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची रही है. पुलिस की कार्रवाई से कुछ अपराधी दुम दबाकर भागने के लिए भी मजबूर हुए हैं.
यह भी पढ़ें - 'होली का बहिष्कार करना ठीक नहीं' डीजीपी उत्कल साहू बोले- सभी मांगों को पूरा करना संभव नहीं होता