Rajasthan: तीन दिन पहले पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी ने की आत्महत्या, दो बेटियां भी हुई अनाथ

तीन दिन पहले पति की मौत के बाद सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई 23 साल की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में कोलारी थाना क्षेत्र के अंडवापुरा गांव में सुसाइड का हैरान करने वाला मामला सामने आया था. तीन दिन पहले पति की मौत के बाद सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई 23 साल की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि महिला पहले से गर्भवती थी. जबकि उसकी दो बेटियां भी थी जो अब अनाथ हो चुकी है. पूरे मामले में अब पुलिस जांच कर रही है.

पति की मौत के बाद सदमे में थी पत्नी

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय विवाहिता बबली पत्नी रामराज कुशवाहा ने सोमवार को मकान के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. तीन दिन पूर्व विवाहिता के पति रामराज की पोखर में डूबने से मौत हुई थी. घर में शोक का माहौल चल रहा था. रिश्तेदार और ग्रामीण घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने आ रहे थे. परिजनों बताया पति रामराज की मौत होने के बाद बबली को काफी सदमा लगा था. परिवार के लोग समझने का भी प्रयास कर रहे थे. लेकिन सोमवार को बबली अपने कमरे में चली गई और छत में लगी कुंडी से साड़ी से फांसी का फंदा लगा लिया. जब काफी समय बाद बबली कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने झांक कर देखा तो फांसी के फंदे पर झूल रही थी. 

Advertisement

इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर कोलारी पुलिस थाने के एएसआई गजन सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बसई नवाब सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

6 महीने की बताई जा रही गर्भवती

मृतका बबली 6 महीने की गर्भवती भी बताई जा रही है. इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है. पति-पत्नी की मौत के बाद एक वर्ष और 3 वर्ष की दो बेटियां अनाथ हो चुकी है. बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी बुजुर्ग दादा-दादी रामचरण एवं इंदिरा देवी पर आ गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Digital Arrest: रेप केस के नाम पर ठग ने की डिमांड तो उधार लेकर चुकाए, 10 महीने डिजिटल अरेस्ट रहा CRPF जवान

Topics mentioned in this article