Rajasthan: बांसवाड़ा और डीडवाना में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत

Rajasthan News: डीडवाना और बांसवाड़ा में तालाब में नहाने गए लोगों के साथ हादसा हो गया. दोनों हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

5 died due to drowning: राजस्थान के डीडवाना और बांसवाड़ा में जलाशयों में नहाते समय डूबने से 4 बच्चे और महिला समेत कुल 5 मौत हो गई. डीडवाना में तालाब में नहाते वक्त यह हादसा हुआ. हालांकि नहाने के दौरान कुल 4 बच्चे डूब गए थे. इसमें दो बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि अन्य 2 को नहीं बचाया जा सका. लाडनूं निवासी अकील खान (12) और लक्ष्मणगढ़ के निवासी रियान खान की मौत हो गई. सभी बच्चे खानड़ी स्थित ननिहाल आए हुए थे. तभी यह दुर्घटना हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर मौलासर पुलिस पहुंची. दोनों बच्चों के शव को पानी से निकालकर धनकोली के अस्पताल में रखवाया गया. 

बांसवाड़ा में एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत

वहीं, बांसवाड़ा में भी माही डेम का पानी 3 जिंदगियां लील गया. भुगंड़ा थाना क्षेत्र में नहाने गए एक ही परिवार के महिला और दो मासूमों की डूबने से मौत. ये लोग परिवार के साथ घूमने आए थे, तभी हादसा हो गया. शहर स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. घटना के बाद परिवार में शोक की लहर फैल गई है. 

5 सदस्य डूबे, ग्रामीणों ने सभी को निकाला, लेकिन 2 की मौत

मृतक मरजीना अपनी 9 वर्षीय बेटी अफसा और अल्फेज (9) के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने भुगंड़ा आई थी. आज सुबह परिवार के पांचों सदस्य माही डेम रेस्ट हाउस के पीछे बेक वाटर में नहाने गए थे. यहां अधिक गहराई में उतर जाने के सभी सदस्य डूब गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पांचों को बाहर तो निकाल लिया, लेकिन 3 की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री को टीचर ने दी रिश्वत! लिफाफे में भरकर दिए नोट, मदन दिलावर बोले- मुझे फंसाने की साजिश

Advertisement

Topics mentioned in this article