Didwana Murder case: डीडवाना के परबतसर में 22 वर्षीय युवक रिछपाल मेघवाल की संदिग्ध मौत के मामले में चल रहा धरना देर रात खत्म हुआ. सांसद हनुमान बेनीवाल की मध्यस्थता के बाद यह धरना खत्म हुआ. प्रशासन और लोगों के बीच विभिन्न मांगों पर सहमति बनी. प्रकरण में हत्या और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. प्रशासन ने मृतक के परिवार को 15 लाख रुपए का मुआवजा देने और SIT जांच का आश्वासन दिया. बता दें कि सिटावट गांव में रिछपाल मेघवाल का शव गांव के खेत में एक खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला था, जिसे लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की थी. इस मामले में तीन दिनों से परिजनों सहित ग्रामीण धरने पर बैठे थे.
तनावपूर्ण हालात के बीच धरना स्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं, रविवार शाम को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की. इस वार्ता में परबतसर एएसपी जिनेन्द्र जैन, डीडवाना एएसपी हिमांशु तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता शामिल रहे.
दोबारा होगा शव का पोस्टमार्टम
इस बात पर भी सहमति बनी कि मेडिकल बोर्ड से दोबारा पोस्टमार्टम कराने और एएसपी के निर्देशन में SIT गठित की जाएगी. हनुमान बेनीवाल ने कहा, “परिवार की सभी मांगें प्रशासन ने मान ली हैं, मुकदमा भी दर्ज हो गया है और SIT जांच भी शुरू होगी, हमारी प्राथमिकता है कि पीड़ित परिवार को समय रहते न्याय मिला.” इन आश्वासन के बाद रात 11 बजे परिजनों और समाजजनों ने धरना समाप्त कर दिया.
यह भी पढ़ेंः 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता को जान का खतरा, मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा