Rajasthan: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में डीज़ल-पेट्रोल की चोरी, सेना ने लिखा सरपंचों को पत्र, दी चेतावनी 

सेना की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि फायरिंग रेंज के भीतर रात के समय ड्यूटी पर तैनात संतरी हथियार के साथ रहेंगे और यदि कोई अनैतिक गतिविधि में पकड़ा जाता है तो वह हथियार का इस्तेमाल करने को अधिकृत होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahajan Field Firing Range में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं.

Mahajan Field Firing Range: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र लगातार हो रही पेट्रोल डीजल की चोरी को रोकने की सेना ने कवायद तेज करती हुई नजर आ रही है. रेंज के कमांडेड ने रेंज के नजदीकी सरपंचों और संबंधित थानों को पत्र प्रेषित कर इसकी रोकथाम के चेतावनी पत्र का आदेश जारी किया है. रेंज प्रशासन ने बीकानेर के आसपास के सरपंचों और संबंधित पुलिस थानों को पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि रेंज क्षेत्र में रात के समय संदिग्ध हलचल होने पर हथियारबंद जवान कार्रवाई कर सकते हैं और किसी भी अप्रिय घटना पर खुद व्यक्ति जवाबदेह होगा. यह पहली बार है जब सेना ने आधिकारिक रूप से ग्रामीणों को लिखित चेतावनी जारी की है और हथियार के इस्तेमाल तक की बात कही है.

चेतावनी की जानकारी तुरंत लोगों तक पहुंचाएं

पत्र में सरपंचों से कहा गया है कि वे अपने गांवों में इस चेतावनी की जानकारी तुरंत लोगों तक पहुंचाएं ताकि कोई भी व्यक्ति रेंज की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश न करें. पत्र में यह भी लिखा है कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना होती है तो संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज नहीं.

ड्यूटी पर तैनात संतरी हथियार के साथ रहेंगे

सेना की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि फायरिंग रेंज के भीतर रात के समय ड्यूटी पर तैनात संतरी हथियार के साथ रहेंगे और यदि कोई अनैतिक गतिविधि में पकड़ा जाता है तो वह हथियार का इस्तेमाल करने को अधिकृत होगा. इसमें साफ लिखा गया है कि ऐसी स्थिति में सेना या रेंज प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. रेंज में पिछले दिनों सेना के वाहनों से बड़े पैमाने पर पेट्रोल और डीजल चोरी के मामले सामने आए थे. जांच में कई मामलों में आसपास के गांवों के कुछ लोगों के नाम जुड़ने पर सेना ने अब कड़ी निगरानी शुरू की है. रेंज के नार्थ, ईस्ट, वेस्ट और साउथ कैंप से लगे गांवों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है.

समीक्षा बैठक के बाद लिया निर्णय

सेना ने महाजन, लूणकरणसर, छतरगढ़ और राजियासर पुलिस थानों को लिखित सूचना भेजकर रेंज क्षेत्र में अतिरिक्त गश्त, निगरानी और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. महाजन और लूणकरणसर थाना प्रभारियों ने भी जनता को आगाह करने की बात कही है. फील्ड फायरिंग रेंज के एडमिन कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अजेय ग्रेवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिए इस निर्णय के बाद अब डीजल पेट्रोल चोरी पर लगाम लगेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- थाईलैंड में भारतीय को बंधक बनाकर चल रहा था साइबर ठगी का खेल, गैंग से जुड़ा दलाल गिरफ्तार

Topics mentioned in this article