Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले का लालसोट शहर पिछले दिनों एक बड़े विवाद की वजह से सुर्खियों में था. यहां तहसीलदार और वकीलों के बीच हुए टकराव हुआ था. अब तहसीलदार अमितेश मीणा ने एक वीडियो जारी कर वकीलों से माफ़ी मांगी है. इस विवाद में तहसीलदार ने अधिवक्ताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'काले कोट वाले सब गुंडे हैं '. इसी टिप्पणी पर उन्होंने माफ़ी मांगी है.
उन्होंने कहा है कि उनकी ऐसी कोई नीयत नहीं थी. किसी को अगर बुरा लगा तो मैं माफ़ी चाहता हूं.
क्या हुआ था लालसोट में?
विवाद तब शुरू हुआ जब लालसोट के तहसीलदार अमितेश मीणा और कुछ वकीलों के बीच बहस हो गई. वकीलों का आरोप है कि 19 अगस्त को वे एसडीएम का एक स्टे ऑर्डर तहसीलदार को देने गए थे, लेकिन तहसीलदार ने न सिर्फ उस ऑर्डर को लेने से इनकार किया, बल्कि वकीलों के साथ अभद्रता की और उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इस घटना के बाद मामला और भी गरमा गया जब तहसीलदार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह वकीलों को 'काले कोट में घूम रहे गुंडे' कहते नज़र आए.
दूसरी तरफ, तहसीलदार अमितेश मीणा ने भी हार नहीं मानी. उन्होंने देर रात करीब 3 घंटे तक धरने पर बैठने के बाद 13 वकीलों के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ FIR दर्ज करवा दी, जिसमें राजकार्य में बाधा डालना, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल शामिल है.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से राजस्थान में आई बाढ़! 6 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों की छुट्टी घोषित