Jaipur Architect Suicide Case: जयपुर शहर में आर्किटेक्ट का काम करने वाले भारत कुमार सैनी (42) ने शुक्रवार को एक सोसायटी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुमार के पिता भानु प्रताप की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बिंदायका थाने के कांस्टेबल विपिन कुमार ने बताया कि भारत कुमार सैनी ने सुबह 11 बजे सिरसी रोड पर स्थित एक सोसायटी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. पिता ने कथित तौर पर युवक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के साथ पुलिस में शिकायत दी, जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार भारत कुमार सैनी कारपेंटर और आर्किटेक्ट का काम करता था. RAS अधिकारी मुक्ता राव के घर कारपेंटर और आर्किटेक्ट से जुड़ा काम किया था. 39.60 लाख रुपये का काम का बिल बना था, लेकिन सिर्फ 21 लाख रुपये का पेमेंट किया था. आरएएस अधिकारी और पति पर 18.60 लाख का पेमेंट बाकी था. लेकिन मुक्ताराव और उनके पति ने पेमेंट देने से मना कर दिया. इससे मानसिक तनाव में आकर भारत कुमार सैनी ने सुसाइड कर लिया. मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी आपबीती लिखी, मृतक ने आरएएस अधिकारी मुक्ताराव और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाया है.
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
पुलिस के अनुसार, इस सुसाइड नोट में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की एक अधिकारी द्वारा करवाए गए काम के बदले पैसे देने में आनाकानी का जिक्र है. पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है और उसके बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी. शव का पोस्टमार्टम यहां एसएमएस अस्पताल में करवाया गया, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात तक परिजन को समझाने में लगे रहें.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: शादी के एक दिन पहले कुएं में मिला दुल्हन का शव, मातम में बदली सारी खुशियां