Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने राज्य के स्कूलों में दिवाली की छुट्टियों की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है. अब दिवाली का अवकाश 13 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक रहेगा. पहले ये छुट्टियां 16 से 27 अक्टूबर तक तय की गई थीं. शिक्षा विभाग ने बुधवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
'सिर्फ तारीख बदली, कुल अवधि नहीं'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर किए गए इस बदलाव का मुख्य कारण 'शिविरा पंचांग' में संशोधन बताया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने संशोधित आदेश जारी करते हुए बताया कि छुट्टियों की कुल अवधि में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले भी 12 दिन का अवकाश था और अब भी 12 दिन का ही रहेगा, सिर्फ तारीखें बदली गई हैं.
बच्चों को मिलेगी 14 दिन की छुट्टी
हालांकि, छात्रों के लिए यह बदलाव और भी फायदेमंद हो सकता है. 11 अक्टूबर के बाद स्कूल सीधे 25 अक्टूबर को खुलेंगे, क्योंकि 12 अक्टूबर को रविवार है. ऐसे में विद्यार्थियों को कुल 14 दिनों की लंबी छुट्टी मिल सकती है.
मिड टर्म टेस्ट की तारीखें भी बदलेंगी
छुट्टियों की तारीखों में बदलाव के बाद अब मिड टर्म टेस्ट की तारीखों में भी बदलाव होने की संभावना है. पहले ये टेस्ट 13 से 15 अक्टूबर तक निर्धारित थे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट ने शासन सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि अब ये टेस्ट 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जा सकते हैं.
स्कूली बच्चों में उत्साह
दिवाली की छुट्टियों का इंतजार हर साल स्कूली बच्चों को बेसब्री से होता है. यह सिर्फ त्योहार का मौका नहीं होता, बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने, घूमने जाने और दिवाली का पूरा आनंद लेने का मौका भी होता है. पटाखों की रौनक और मिठाइयों की मिठास के बीच ये छुट्टियां बच्चों के लिए बेहद खास होती हैं. इस नए शेड्यूल से बच्चों को और भी ज्यादा समय मिल पाएगा.
दिवाली कब है 2025
बताते चलें कि साल 2025 में दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी, क्योंकि कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर से शुरू होकर 21 अक्टूबर की शाम को समाप्त हो रही है. हालांकि, लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त प्रदोष काल में शाम के समय रहता है, इसलिए मुख्य दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर को ही होगा.