सीएम भजनलाल की राजस्थान को बड़ी सौगात, 7000 से अधिक को मिला नियुक्ति पत्र; कई योजनाओं की शुरुआत

सीएम भजनलाल ने रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के समय में जो पेपर लीक हुए थे, उसके लिये हमने एसआईटी गठित की है. हमारी सरकार लाखों सरकारी और प्राइवेट नौकरियां देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल की राजस्थान को बड़ी सौगात

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को कोटा दौरे पर रहे. युवा एवं रोजगार उत्सव में सीएम ने कई योजनाओं की शुरुआत की. साथ ही सीएम ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई जिलों में सरकारी नॉकरी पाने वाले युवाओं से ऑनलाइन संवाद किया. मुख्यमंत्री ने मंच से राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है, तब से एक भी पेपर लीक नहीं हुआ.

7 हजार से अधिक मिला नियुक्ति पत्र

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के समय में जो पेपर लीक हुए थे, उसके लिये हमने एसआईटी गठित की है. हमारी सरकार लाखों सरकारी और प्राइवेट नौकरियां देगी. आज हमने युवाओं को 7000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे हैं. हमने हमेशा गरीब कल्याण की बात की, लेकिन कांग्रेस का गरीब से कोई सरोकार नहीं था. हमारी सरकार में युवाओं का सपना साकार होकर रहेगा.

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि कोटा की धरती से निकला नोजवान पूरे विश्व में कोटा का प्रतिनिधित्व करता है. कोटा में जल्द ही एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. आने वाले समय में कोटा में पर्यटन को विकास से पंख लग जाएंगे. राजस्थान का नोजवान इस राजस्थान को उन्नति की ओर अग्रसर करेगा.

Advertisement

इन योजनाओं की शुरुआत

  • राजस्थान स्किल पॉलिसी 2025
  • मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन राशि योजना
  • राजस्थान युवा नीति 2025
  • द्रौणाचार्य आवंटियों को भूमि आवंटन
  • राजस्थान नई किरण नशा मुक्ति योजना

इन एप की शुरुआत

  • मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
  • विद्यार्थी उपस्थिति एप 
  • राजस्थान डिजिटल प्रवेश एप
  • यूनिफॉर्म एवं स्कूल एप

यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: जयपुर नगर निगम बनने से भड़के अशोक गहलोत, CM को दिलाई गुजरात मॉडल की याद; बोले- 'उल्टी दिशा में चल रही सरकार'