Rajasthan: डोटासरा का CM भजनलाल को डिबेट का चैलेंज, मंत्री खींवसर बोले- सीएम से डिबेट लायक नहीं

मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ईमानदार और हार्ड वर्किंग व्यक्ति हैं और वह 'सबका साथ, सबके विकास' के विजन के साथ सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान सरकार के दो वर्ष के विकास कार्यों के कार्यक्रम का शुभारंभ करने बीकानेर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान पर तीखा पलटवार किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में खुली डिबेट के लिए कहा.

मीडिया से वार्ता करते हुए मंत्री खींवसर ने डोटासरा के बयान को खारिज करते हुए कहा कि डोटासरा मुख्यमंत्री से डिबेट करने के लायक नहीं हैं. डोटासरा के डिबेट चैलेंज पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रभारी मंत्री खींवसर ने कहा की सीएम कोई ऐसे अवलेबल थोड़ी है कि हर कोई कहे और आ जाए.

''डोटासरा प्रेस के सामने आएं और CM की खामियां बताएं''

उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से डिबेट करने से पहले डोटासरा प्रेस के सामने आएं और मुख्यमंत्री की खामियां बताएं. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ईमानदार और हार्ड वर्किंग व्यक्ति हैं और वह 'सबका साथ, सबके विकास' के विजन के साथ सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं.

''सीएम भजनलाल सभी को साथ लेकर चल रहे हैं''

इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. खींवसर ने कांग्रेस की पिछली सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में 'टुकड़े-टुकड़े' में बंटी हुई स्थिति नहीं है, जहां लोग एक-दूसरे की टांग खींचते थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सीएम भजनलाल सभी को साथ लेकर चल रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'बिना फुटबॉल के गेम खेल रहे डोटासरा', मदन राठौड़ बोले- मैं खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हूं