विज्ञापन

मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, दामाद ने सास के दोनों पैर काट की हत्या; बगल में सो रहे बच्चे को भी मार डाला

डबल मर्डर का मुख्य आरोपी मृतका बुजुर्ग महिला का सगा जमाई है. जमाई ने अपने एक साथी के साथ रात में मौका पाकर हमला कर दिया और धारदार हथियार से हत्या कर दी.

मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, दामाद ने सास के दोनों पैर काट की हत्या; बगल में सो रहे बच्चे को भी मार डाला
सलूंबर में सगे जमाई ने महिला और बच्चे की हत्या की

Rajasthan Murder: राजस्थान के सलूंबर जिले में सनसनीखेज डबल मर्डर का पर्दाफाश हो गया है. 05 वर्षीय बच्चे के साथ बुजुर्ग महिला किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे जमाई ने ही हत्या की थी. वह भी अपने एक साथी के साथ मिलकर... पुलिस ने जांच और काफी खोजबीन के बाद आरोपी को जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ उसका एक साथी बबलू मीणा भी पकड़ा गया है. दोनों ने बुजुर्ग महिला के दोनों पैर पंजे के ऊपर से काटकर हत्या कर दी और फिर पैर में पहने हुए चांदी के कड़े व अन्य गहने लूट लिए. दोनों ने बुजुर्ग महिला के बगल में सो रहे एक बच्चे की भी धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.

सत्संग में गए थे परिवार के अन्य लोग

पुलिस ने सलूंबर के घोडासर गांव में डबल मर्डर केस में 4 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार (गंगाराम मीणा और उसके साथी बबलू मीणा को) कर लिया है. यह घटना 05 दिसंबर की रात उस समय हुई थी, जब परिवार के अन्य सदस्य गांव में सत्संग में गए थे. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी गंगाराम मीणा अपने साथी बबलू के साथ घोडासर के धन्ना मीणा के घर में घुसा और धारदार हथियार से धन्ना की पत्नी गौरी और एक 5 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी.

पंजे के ऊपर से कटे दोनों पैर

धन्ना मीणा (65) ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर की रात वह सत्संग में गए हुए थे. घर पर उनकी पत्नी गौरी (65 वर्ष) और भाणजा सुरेश (5) वर्ष सो रहे थे. रात करीब 11.30 बजे पड़ोसी काजल मणिलाल ने उन्हें फोन कर घर से आ रही खटपट की आवाज के बारे में सूचित किया. जब धन्ना मीणा घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गौरी मीणा के दोनों पैर पंजे से ऊपर से कटे हुए थे और उनके गले पर गहरा घाव था.

Latest and Breaking News on NDTV

उनका शव खाट के नीचे खून से लथपथ पड़ा था. 5 वर्षीय बच्चे सुरेश के गले पर भी गहरा घाव था और सिर पर चोट के निशान थे. पूरा पटाल खून से सना हुआ था. मृतका के पैर से चांदी के कड़े, सोने की डुडी और नथ गायब थे. पुलिस ने इस मामले को हत्या और लूट का दर्ज किया था.

सगे जमाई ने दोस्त के साथ की हत्या 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी गंगाराम मीणा मृतका गौरी मीणा का सगा जमाई है. उसकी पत्नी पिछले एक महीने से मायके में थी और सास द्वारा उसे ससुराल नहीं भेजने से गंगाराम बेहद नाराज था. इसी नाराजगी और आवेश में गंगाराम ने अपने दोस्त बबलू मीणा के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई. दोनों ने रात को घर में घुसकर बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे की हत्या कर दी और उनके आभूषण लूट लिए.

यह भी पढ़ें-

जयपुर में थर्ड ग्रेड शिक्षिका ने लगाई फांसी, हाल ही में प्रोबेशन पूरा होने से घर में थी खुशी

शादी के बाद पहली ही रात बहन के साथ फरार हुई दुल्हन, पति और पूरे परिवार को किया बेहोश

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पीछे मिला महिला का शव, शरीर पर जले के निशान... आती थी मिर्गी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close