ED Raid In Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में एनजीओ महिला मंडल बाड़मेर आगोर (MMBA) पर सोमवार को ईडी की करीब 12 घंटे तक छापेमारी चली. जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) को महिला मंडल बाड़मेर आगोर को विदेश से करोड़ों रुपये की फंडिंग के इनपुट मिले थे. इसके बाद एनजीओ के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. जांच एजेंसी के छापे के दौरान CRPF के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहे.
करीब 12 घंटे तक चली छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह करीब 8 बजे दो-तीन गाड़ियों में आई. जिसने इंदिरा कॉलोनी स्थित NGO महिला मंडल बाड़मेर आगोर के ऑफिस और एनजीओ के निदेशक के आवास पर छापेमारी की. करीब 12 घंटे की छापेमारी के दौरान ईडी ने दस्तावेजों की गहन जांच की. इसके अलावा ED की टीम ने MMBA के निदेशक आदिल खान और अध्यक्ष (आदिल खान की पत्नी) से घंटों पूछताछ की.
34 साल से चला रहा NGO
दोनों पूरे समय अधिकारियों के साथ NGO के ऑफिस में मौजूद रहे. जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर टीम अपने साथ ले गई. बता दें कि महिला मंडल बाड़मेर आगोर पिछले 34 वर्षों से महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन कल्याण और अन्य सामाजिक परियोजनाओं पर काम कर रहा है. खासकर भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले के दूरदराज के गांवों में यह संस्थान सक्रिय है.
विदेशी फंडिंग के संदेह में छापेमारी
इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में भी इसके प्रोजेक्ट चल रहे हैं. हजारों महिलाएं इस NGO से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई हैं. अचानक ED की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल ED की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, पूरी कार्रवाई के दौरान ईडी के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन विदेशी फंडिंग से जुड़े संदेह के चलते यह छापेमारी की गई है. मामले की आगे की जांच जारी है.
यह भी पढे़ं-