झालावाड़ हादसे के बाद अलर्ट मोड पर शिक्षा विभाग, डोटासरा ने कहा- "यह वक्त राजनीति करने नहीं"

झालावाड़ में 7 बच्चों की मौत हो जाती है, इसके बाद चार अध्यापकों को निलंबित किया जाता है. साथ ही विपक्ष के नेताओं के द्वारा राजस्थान की सरकार पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: झालावाड़ के पीपलोदी में सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की घटना को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. शिक्षा विभाग में शासन सचिव कृष्ण कुणाल प्रदेश पर के अधिकारियों के साथ आज वीसी के माध्यम से उचित दिशा निर्देश दिए हैं. विद्यालय एवं कार्यों की सुरक्षा , रखरखाव एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा व शिक्षण व्यवस्था को लेकर प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है.

लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई

किशन कुणाल ने कहा कि जर्जर एवं जिनसिंह भावनाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को समय रहते अवगत करवाया जाए और शक्ति से निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि किसी अधिकारी के द्वारा कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. तमाम अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों पर जाकर जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.

यह वक्त राजनीति करने का नहीं है: डोटासरा

गौरतलब है कि झालावाड़ के पीपलोदी में सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से साथ विद्यार्थियों की दबाने से 7 बच्चों की मौत हो जाती है, इसके बाद चार अध्यापकों को निलंबित किया जाता है. साथ ही विपक्ष के नेताओं के द्वारा राजस्थान की सरकार पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है.

वहीं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा है कि यह वक्त पक्ष विपक्ष का नहीं जवाब देही का है. हम सब राजनीति से ऊपर उठकर जनता के प्रति जन प्रतिनिधि की जवाब देही का दायित्व निभाएं. ताकि फिर से किसी स्कूल से चीखे ना आए फिर किसी मां की गोद सूनी ना हो फिर किसी परिवार का चिराग ने बुझे फिर झालावाड़ जैसी घटना कहीं और न हो.

Advertisement

ये भी पढ़े- मैं भी एक मां हूं... झालावाड़ हादसा मां-बाप और बच्चों के सपनों का अंत, वसुंधरा राजे हुईं भावुक