Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया 'X' पर वीडियो शेयर किया है. मदन दिलावर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. स्कूली बच्चों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बच्ची से पूछा कौन से कौन से क्लास में पढ़ती हो. बच्ची ने जवाब दिया 10th में सर पढ़ती हूं. इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की कोई तो दसवीं में बोल रहा था. बच्ची ने जवाब दिया, हम्म 10 और दसवीं तो सेम ही होता है. मंत्री ने कहा अच्छा सेम होता है क्या? ओओओओ... इसके बाद सभी खिलखिला के हंसने लगे.
शिक्षा मंत्री ने मजाकिया अंदाज में पूछा सवाल
छात्राओं से बातचीत के दौरान मदन दिलावर हंसी मजाक कर रहे थे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में दसवीं और 10th को एक होता है क्या पूछा. लेकिन, लोग इसे शिक्षा मंत्री के ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा ने वीडियो शेयर करते हुए शिक्षा मंत्री के ज्ञान पर सवाल उठा दिया. वीडियो शेयर करते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा कि 10th और दसवीं कक्षा का बुनियादी ज्ञान भी नहीं है, ऐसे शिक्षा मंत्री राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को सुधारेंगे या बिगाड़े.
सोशल मीडिया पर यूजर ने किया कमेंट
यूजर सोशल मीडिया कमेंट कर रहे हैं. यूजर @ShravanDungrot ने लिखा, "गलत क्या बोला था ये तो बता दो बहन." दूसरे यूजर @JekiGodara ने लिखा, "मंत्री जी खुद अनपढ़ लग रहे हैं." यूजर @Omprakashmegh1 ने लिखा, "इनकी कोई गलती नहीं है. इनको वोट देकर जिताया गया है, राजस्थान की जनता द्वारा. इसकी जिम्मेदार राजस्थान की जनता है?" यूजर @Raysar7986 ने लिखा, जनता द्वारा चुनी गई प्रतिनिधि रही हैं इन्हें व्यंग-कथ का पता नहीं."
यह भी पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 166 IAS-RAS के हुए तबादले ; ये होंगे CM के नए सयुंक्त सचिव