बैंड बज रहा था, फूल बरस रहे थे, गाड़ी में बैठे राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- मेरा स्वागत मत करो

Madan Dilawar in Behror: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बहरोड़ का दौरा किया, जहां भव्य स्वागत के बावजूद उन्होंने लोगों से स्वागत न करने की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले - मेरा स्वागत मत करो
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के बहरोड़ दौरे (Madan Dilawar Behror Visit) ने शुक्रवार को लोगों का ध्यान खींचा. एक तरफ जहां उनके स्वागत में बैंड-बाजे बज रहे थे और फूलों की बारिश हो रही थी, वहीं गाड़ी में बैठे मंत्री ने सबको चौंकाते हुए कहा, 'मेरा स्वागत मत करो.'

हालांकि इस अपील के बावजूद, स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों का जोश कम नहीं हुआ और उन्होंने पताशा मार्केट में मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके अलावा, पूरे रास्ते में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर मंत्री का उत्साह बढ़ाया.

भीटेडा गांव में रखी विकास की नींव

स्वागत सत्कार के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर भीटेडा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा खेतानाथ महिला विद्यापीठ परिसर में बने सेठ राज नारायण गुप्ता महिला विधि महाविद्यालय के पहले फ्लोर का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. जसवंत यादव, पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, बहरोड़ और नीमराना की प्रधान सरोज बस्ती राम और संतोष बलवान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. 

छात्राओं और ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी

इस अवसर पर शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष स्वामी शुभनाथ, भामाशाह राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता और श्रीधर गुप्ता जैसे सेठ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिनकी मदद से यह महिला महाविद्यालय बन रहा है. कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया.

Advertisement

मंत्री ने किया कॉलेज परिसर में पौधारोपण

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सम्मान और पौधारोपण के साथ हुई. इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित करना समाज को सशक्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कदम उठा रही है ताकि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके.

इस दौरान विधायक जसवंत यादव ने भी अपने विचार रखे और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहरोड़ में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और यह महिला विधि महाविद्यालय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- गहलोत ने चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- जिनकी दादी शहीद हो गई उन्हें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा

यह VIDEO भी देखें