Rajasthan: मंत्री ने स्पोर्ट्स किट घोटाले की जांच के दिए आदेश, मदन दिलावर बोले- होगी कठोर कार्रवाई

Rajasthan: झुंझुनू के टमकोर में श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर ने स्‍कूलों में आ रही घटिया सामानों की श‍िकायतों की जांच के आदेश द‍िए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान के श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर.

Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनू जिले के टमकोर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है.  हाल ही में सरकारी स्कूलों में सप्लाई की गई घटिया स्पोर्ट्स किट को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.  उन्होंने साफ कहा कि जो भी इस घोटाले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. 

स्‍पोर्ट्स क‍िट की क्‍वाल‍िटी खराब  

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 20 से 25 हजार रुपये कीमत की स्पोर्ट्स किट भेजी गई है, लेकिन इन किट्स की क्वालिटी बेहद खराब पाई गई है.  इतना ही नहीं, किट्स के बिल बाजार कीमतों से 2 से 3 गुना अधिक दरों पर भेजे गए हैं.  इस पर शिक्षकों के संगठनों ने भी विरोध जताया है.  यह सप्लाई प्रदेश स्तर पर चयनित एक फर्म द्वारा की गई थी. 

Advertisement

"वाइस प्रि‍ंंस‍िपल के पद समाप्‍त नहीं हुए"

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर टमकोर स्थित महाप्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वाइस प्रिंसिपल का पद समाप्त नहीं किया गया है, बल्कि अब इस पद का नाम बदलकर ‘सीनियर लेक्चरर' कर दिया गया है. 

Advertisement

"स्‍कूल से श्रेष्‍ठ नागर‍िक न‍िकलेंगे"

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल के सुविधा विस्तार कार्यक्रम में भाग लिया. प्रवासी कोठारी परिवार द्वारा स्कूल के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये का योगदान दिया गया, जिससे स्कूल की सुविधाओं का विस्तार हुआ है.  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने समारोह में कहा कि इस स्कूल से श्रेष्ठ नागरिक निकलेंगे, जो एक श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे.  मंत्री दिलावर और डॉ. पूनिया ने भी स्कूल की सुविधाओं और प्रवासी परिवार के योगदान की सराहना की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "कांग्रेस की 3 बैठकों में गैर-हाजिर रहे पदाधिकारी तो हो जाएगी छुट्टी", पायलट ने बताया पार्टी का फ्यूचर प्लान