Rajasthan Politics: अजमेर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 11 साल से प्रधानमंत्री मोदी जो वादे करते आ रहे हैं, वे निभाए नहीं गए. जनता अब समझ चुकी है कि केंद्र सरकार सिर्फ जुमलों पर चल रही है. डोटासरा ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और जयपुर में भी बीजेपी ने चुनाव में वोट चोरी कर सत्ता हासिल की, लेकिन इस बार जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि दो साल से बीजेपी राज में कुशासन फैला है और अब जनता को कांग्रेस के जल और कल्याणकारी योजनाओं की याद आने लगी है.
पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच टकराव पर कटाक्ष
डोटासरा ने मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के प्रचार अभियान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह प्रचार पहले करना चाहिए था, लेकिन अब खुद नहीं जा रहे और एक-दूसरे को रोकने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि यह झगड़ा जनता के सामने है और चुनाव परिणाम में इसका असर साफ दिखाई देगा. डोटासरा ने कहा कि अब जनता बीजेपी के नेताओं के झगड़े और विकासहीन नीतियों से ऊब चुकी है.
दो साल में चरमरा गई शिक्षा व्यवस्था
राज्य मंत्री मदन दिलावर को घेरते हुए डोटासरा ने कहा कि उन्हें जनता से जवाब देना चाहिए कि दो साल में उन्होंने क्या किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, स्कूलों में हादसे हो रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ पेड़ मां के नाम पर पौधे लगाने और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है. डोटासरा ने कहा कि आने वाले समय में जनता बीजेपी नेताओं को जवाब देगी और उनके ही कार्यकर्ता हर जगह उनके कपड़े फाड़ेंगे.
गौरतलब है कि डोटासरा कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवी के देहांत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः 100 करोड़ की जमीन पर चला बुलडोजर... बेघर हो गए 50 से ज्यादा परिवार, पूरी जिंदगी जी ली अब घर बना मैदान