Rajasthan Election 2023: डूंगरपुर में हुई 75.38% वोटिंग, महिलाओं ने डाले रिकॉर्ड 77.84 प्रतिशत वोट

डूंगरपुर जिले की चारों सीटों पर रिकॉर्ड 75.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है. महिलाओं ने मतदान में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. महिलाओं ने रिकॉर्ड 77.84 प्रतिशत वोटिंग की. जबकि 73 पर्सेंट के साथ पुरुष पिछड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मतदान के लिए कतार में खड़ी लड़िकयां व महिलाएं.

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार डूंगरपुर जिले की चारों सीटो पर रिकॉर्ड 75.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है. महिलाओं ने मतदान में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. महिलाओं ने रिकॉर्ड 77.84 प्रतिशत वोटिंग की. जबकि 73 पर्सेंट के साथ पुरुष पिछड़ गए. डूंगरपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों के वोटिंग पर नजर दौड़ाएं तो हर जगह महिलाएं पुरुषों से आगे रही. डूंगरपुर विधानसभा में कुल 72.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 73.70 प्रतिशत महिलाएं और 71.70 प्रतिशत पुरुष ने वोटिंग की है.

आसपुर विधानसभा सीट पर 73.71 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें से 77.24 प्रतिशत के साथ महिलाएं आगे रही. जबकि 70.29 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिया है. सागवाड़ा विधानसभा सीट पर 73.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 78.47 प्रतिशत महिलाओं ओर 69.15 प्रतिशत पुरुष ने वोट किया.

चोरासी में सबसे ज्यादा 81.76 प्रतिशत वोट पड़े. जिसमे से 82.23 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया. जबकि 81.31 प्रतिशत पुरुषों ने ही वोट दिया है. ऐसे में मतदान को लेकर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाई.

Advertisement

किस विधानसभा में कितने पुरुष और महिलाओं ने डाले वोट

विधानसभा,   कुल वोटिंग,    पुरुष,   महिला,    प्रतिशत

1. डूंगरपुर,   191543,  95372,  96171,   72.76

2. आसपुर,   199029,  96375,  102654,  73.71

3. सागवाड़ा,  203527,  97005,  106522,  73.73

4.  चोरासी,  204515,  104247,  100268,  81.76

विधानसभा   मतदान %2013   मतदान % 2018  अंतर

1. डूंगरपुर           72.85            70.24     2.61
2. आसपुर           66.70            66.69     0.01
3. सागवाड़ा          71.78           71.12     0.66
4. चौरासी            79.36            76.92     2.44

Advertisement

आसपुर के मोदरा में सबसे ज्यादा 94.06 प्रतिशत वोट, सागवाड़ा के सेफियाह में कम 40.36 प्रतिशत

चारो विधानसभा सीटो में सबसे ज्यादा वोटिंग आसपुर विधानसभा में नई आबादी मोदरा प्राइमरी स्कूल बूथ नंबर 267 पर हुई है. यहां 94.06 प्रतिशत रिकॉर्ड वोट पड़े. चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुंदलारा बूथ नंबर 200 पर 92.88 प्रतिशत वोटिंग हुई. सागवाड़ा विधानसभा के अपर प्राइमरी स्कूल पुचियावाडा बूथ नंबर 217 में 92.08 प्रतिशत वोट पड़े. डूंगरपुर विधानसभा में कांग्रेस से विधायक गणेश घोघरा के गांव मझोला सीनियर स्कूल में 88.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Advertisement

वही सबसे कम वोट वाले बूथ में सागवाड़ा के सेफियाह स्कूल बूथ नंबर 122 पर केवल 40.36 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है. डूंगरपुर विधानसभा में नगर परिषद सेनेटरी रूम बूथ नंबर 173 पर 47.64 पर्सेंट, आसपुर में सीनियर स्कूल देवला बूथ नंबर 95 पर 57.60 प्रतिशत और चोरासी में सीनियर स्कूल पाडली बूथ नंबर 27 पर 65.91 प्रतिशत वोट गिरे है.

डूंगरपुर और सागवाड़ा शहरी क्षेत्रों में सबसे कम वोट

वोटिंग में इस बार डूंगरपुर और सागवाड़ा शहरी क्षेत्र पिछड़ गए. डूंगरपुर विधानसभा में जहा 72.76 पर्सेंट वोट गिरे है. वही डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में वोटिंग की बात करे तो सिर्फ 62.88 प्रतिशत वोट ही पड़े. ये डूंगरपुर के कुल वोटिंग से भी 9.88 प्रतिशत कम है. वहीं सागवाड़ा विधानसभा में कुल वोटिंग 73.73 प्रतिशत हुई है. जबकि शहरी क्षेत्र के आंकड़ों को देखें तो सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 69.66 प्रतिशत वोट हुए. सागवाड़ा शहरी क्षेत्र में 4.07 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग ने साझा किया फाइनल डेटा, इस बार राजस्थान में 75.45 फीसदी हुई वोटिंग